गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

मां के निधन के 14 दिन बाद सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, इस खास वजह से किया दर्शन

जैकलीन फर्नांडिस ने अपना ईस्टर संडे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बिताया, जहां वे एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ नजर आईं। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जैकलीन गोल्डन सूट में सिर पर दुपट्टा ओढ़े हुए बेहद श्रद्धा भाव से पूजा करती दिखीं, वहीं मेय मस्क प्रिंटेड येलो सूट में पुजारियों से आशीर्वाद लेती नजर आईं। मेय इन दिनों अपनी किताब A Woman Makes A Plan के हिंदी संस्करण के लॉन्च के लिए भारत दौरे पर हैं।

इस यात्रा को लेकर जैकलीन ने कहा, “मेरी प्यारी दोस्त मेय के साथ मंदिर जाकर आशीर्वाद लेना एक सुंदर अनुभव था। उनकी किताब महिलाओं की मजबूती और आत्मविश्वास की मिसाल है। इससे मुझे यह सिखने को मिला कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है, जो कभी भी आपके सपनों की सीमा तय नहीं कर सकता।”

यह जैकलीन की मां के निधन के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। उनकी मां किम फर्नांडिस को 24 मार्च को स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 6 अप्रैल को उनका निधन हो गया। वे बहरीन के मनामा में रहती थीं और 2022 में भी उन्हें ऐसी ही स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा था।

वहीं मेय मस्क ने मुंबई में अपना 77वां जन्मदिन एक निजी पार्टी के साथ मनाया, जिसमें करीब 40-50 लोग शामिल हुए। जैकलीन हाल ही में फिल्म फतेह में नजर आई थीं और अब वे रेड 2 में एक स्पेशल डांस नंबर, साथ ही वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles