भारतीय सिनेमा में बाल कलाकारों की अपनी अलग चमक होती है। अपनी मासूमियत और बेहतरीन अभिनय से ये बच्चे छोटे-छोटे किरदारों में भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। आज हम ऐसे ही एक टैलेंटेड चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं, जो सलमान खान की फिल्म ‘पार्टनर’ में नजर आया था। इसके अलावा वह ‘ता रा रम पम’ में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के बेटे की भूमिका निभाकर भी खूब चर्चा में रहा। अब लगभग 20 साल बाद वह बच्चा बड़ा होकर हैंडसम यंग मैन बन चुका है और अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चला रहा है। इस टैलेंटेड कलाकार का नाम अली हाजी है, जिनका स्क्रीन नेम कभी रोहन, रेहान या रणवीर हुआ करता था।
अली हाजी को बॉलीवुड के सबसे उम्दा बाल कलाकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘फैमिली’ से की थी, जिसमें उन्होंने बिग बी के पोते का किरदार निभाया था। हालांकि, इस रोल के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं मिला था। उन्हें असली पहचान मिली फिल्म ‘फना’ से, जिसमें उन्होंने आमिर खान और काजोल के बेटे का रोल निभाया था। इसके बाद वे ‘पार्टनर’ और ‘ता रा रम पम’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए। ‘ता रा रम पम’ में उनके किरदार का वह इमोशनल सीन जिसमें वह डस्टबिन से खाना खाता है और बीमार पड़ जाता है, आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है।
View this post on Instagram
अली हाजी ने आगे चलकर अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, सनी देओल जैसे सितारों के साथ भी काम किया। वे ‘द्रोण’, ‘माई फ्रेंड गणेशा 2’, ‘पाठशाला’, ‘राइट या रॉन्ग’ जैसी फिल्मों में नजर आए और 100 से ज्यादा टीवी ऐड्स में भी दिखे। उन्हें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ‘सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता’ का अवॉर्ड भी मिला। बाद में वे ‘लाइन ऑफ डिस्काउंट’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ में भी दिखाई दिए।
अब 25 साल के हो चुके अली हाजी एक अभिनेता के साथ-साथ लेखक और निर्देशक भी बन चुके हैं। उन्होंने ‘क्लीन स्लेट स्टूडियो’ नाम से अपना थिएटर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है और इसके बैनर तले दो नाटक लिखे और निर्देशित भी किए हैं।