सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही आज फैमिली से अलग रह रही हों, लेकिन उनके दिल में बच्चन परिवार के लिए इज्जत और प्यार आज भी पहले जैसा ही है। कई मौकों पर उन्होंने इस बात को साबित भी किया है कि वो कभी अपने ससुराल वालों की इमेज को नुकसान नहीं पहुंचने देतीं। 2010 में कॉफी विद करण के तीसरे सीजन में जब ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ शो में पहुंचीं, तो उन्होंने अपने जवाबों से हर किसी को चौंका दिया। करण जौहर के मुश्किल सवालों का भी उन्होंने शानदार जवाब दिया और बच्चन फैमिली के लिए अपना सम्मान खुलकर जाहिर किया।
शो में जब करण ने ऐश्वर्या से अमिताभ बच्चन के लिए एक शब्द मांगा, तो उन्होंने फौरन कहा, “बेस्ट… बेस्ट… बेस्ट”। जब उनसे पूछा गया कि करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा में से कौन बेहतर एक्ट्रेस हैं, तो उन्होंने करीना का नाम लिया। आगे जब करण ने शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ में से ऑल-सीजन एक्टर पूछा, तो ऐश ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “द बच्चन ऑल द सीजन… और माई नेम इज नॉट खान”। ऐश्वर्या के इस जवाब पर करण चौंक गए और कहा, “ओह माई गॉड!”, वहीं अभिषेक का चेहरा गर्व से खिल गया। इस पूरे रैपिड फायर राउंड में ऐश्वर्या ने ये दिखा दिया कि वो अपने परिवार की कितनी परवाह करती हैं।
तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
हाल ही में एक बी-टाउन पार्टी में ऐश्वर्या को बच्चन फैमिली से थोड़ी दूरी बनाते हुए देखा गया था, जहां वो केवल अपनी बेटी आराध्या के साथ शामिल हुईं, जबकि अभिषेक अपनी फैमिली संग मौजूद थे। इस घटना के बाद से दोनों के अलगाव और तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। हालांकि, कुछ समय बाद ऐश और अभिषेक को एक साथ कई इवेंट्स और पार्टियों में देखा गया, जिससे इन अटकलों पर विराम लग गया। हाल ही में भी ये कपल एक पार्टी में साथ नजर आया, जिससे साफ हो गया कि उनके बीच सब ठीक है।