गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

जस्टिन बीबर की अजीबो-गरीब स्टाइल ने खींचा ध्यान, ढीली पैंट और दिखती अंडरवेयर पर उड़ने लगे मज़ाक

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। Coachella 2025 म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल में उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं—लेकिन तारीफ नहीं, ट्रोलिंग के साथ। लैवेंडर क्रॉप्ड स्वेटर, ग्रे स्वेटपैंट और उससे झांकता मैचिंग इनरवियर पहनकर जस्टिन का ये लुक फैन्स के गले नहीं उतर रहा है।

जहां फेस्टिवल में चारों तरफ म्यूजिक और मस्ती का माहौल था, वहीं जस्टिन का ये बेतरतीब और वाहियात आउटफिट लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। उनकी पैंट कमर से खिसकी हुई दिखी, जिससे इनरवियर साफ नजर आ रहा था, और ऊपर से क्रॉप टॉप का तड़का… इस अंदाज़ को देखकर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।


यूजर्स का कहना है कि शायद जस्टिन ये भूल गए हैं कि बेल्ट किस काम आती है। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “लगता है ये सीधे बेड से उठकर चले आए हैं।” वहीं, एक और ने कहा, “क्या ये ब्रिटनी स्पीयर्स की 2006 वाली कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं?”

कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि लगता है जस्टिन ने अपनी पत्नी हेली बीबर के कपड़े पहन लिए हैं। कई फैन्स ने उन्हें पैंट ऊपर करने की सलाह भी दी, और हॉलीवुड के इस “वाहियात स्टाइल” को सबसे अजीब करार दिया। बताया जा रहा है कि जस्टिन इस आउटफिट के ज़रिए अपने नए फैशन ब्रैंड की ओर ध्यान खींचना चाह रहे थे, लेकिन फिलहाल तो उनकी ट्रोलिंग ही चर्चा में है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles