कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर एक बार फिर अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। Coachella 2025 म्यूजिक एंड आर्ट फेस्टिवल में उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं—लेकिन तारीफ नहीं, ट्रोलिंग के साथ। लैवेंडर क्रॉप्ड स्वेटर, ग्रे स्वेटपैंट और उससे झांकता मैचिंग इनरवियर पहनकर जस्टिन का ये लुक फैन्स के गले नहीं उतर रहा है।
जहां फेस्टिवल में चारों तरफ म्यूजिक और मस्ती का माहौल था, वहीं जस्टिन का ये बेतरतीब और वाहियात आउटफिट लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। उनकी पैंट कमर से खिसकी हुई दिखी, जिससे इनरवियर साफ नजर आ रहा था, और ऊपर से क्रॉप टॉप का तड़का… इस अंदाज़ को देखकर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Justin Bieber struggles to walk as he wears his belt and pants around his legs while at Coachella.
The singers appearance comes amid a public breakdown and a series of concerning social media posts. pic.twitter.com/r9QGm3yJFK
— Oli London (@OliLondonTV) April 12, 2025
यूजर्स का कहना है कि शायद जस्टिन ये भूल गए हैं कि बेल्ट किस काम आती है। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “लगता है ये सीधे बेड से उठकर चले आए हैं।” वहीं, एक और ने कहा, “क्या ये ब्रिटनी स्पीयर्स की 2006 वाली कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं?”
कुछ लोगों ने यह तक कह दिया कि लगता है जस्टिन ने अपनी पत्नी हेली बीबर के कपड़े पहन लिए हैं। कई फैन्स ने उन्हें पैंट ऊपर करने की सलाह भी दी, और हॉलीवुड के इस “वाहियात स्टाइल” को सबसे अजीब करार दिया। बताया जा रहा है कि जस्टिन इस आउटफिट के ज़रिए अपने नए फैशन ब्रैंड की ओर ध्यान खींचना चाह रहे थे, लेकिन फिलहाल तो उनकी ट्रोलिंग ही चर्चा में है।