गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

‘केसरी वीर’ की रिलीज टली, अब होली पर ‘छावा’ से भिड़ेगी जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’

‘केसरी वीर: द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ की रिलीज टली, अब 16 मई 2025 को होगी भव्य वर्ल्डवाइड रिलीज

सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की प्रेरणादायक गाथा कहने वाली फिल्म ‘केसरी वीर: द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ की रिलीज को आखिरी वक्त पर टाल दिया गया है। पहले यह फिल्म 14 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसे 16 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ के साथ भिड़ने वाली थी, लेकिन अब जॉन की फिल्म अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

भव्य ऐतिहासिक गाथा पर बनी ‘केसरी वीर’

सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म का टीजर जबरदस्त चर्चा में रहा था। फिल्म में मंदिरों की रक्षा के लिए तलवार उठाने और हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारे सुनने को मिले थे। इस फिल्म से आकांक्षा शर्मा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

रिलीज डेट में बदलाव का कारण

फिल्म के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर पैनोरमा स्टूडियोज ने बयान जारी कर कहा कि ‘केसरी वीर’ को अधिक प्रभावशाली वर्ल्डवाइड लॉन्च देने के लिए इसकी रिलीज डेट बदली गई है। इससे यह फिल्म ज्यादा बड़े स्तर पर दर्शकों तक पहुंच सकेगी।

ऐतिहासिक योद्धाओं की कहानी

यह फिल्म 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने वाले वीर योद्धाओं की अनकही गाथा पर आधारित है। इसमें सुनील शेट्टी ने वीर योद्धा वेगड़ा जी, सूरज पंचोली ने राजकुमार हमीरजी गोहिल और विवेक ओबेरॉय ने आक्रमणकारी जफर खान का किरदार निभाया है।

सुनील शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’, OTT शो ‘नंदा देवी’, ‘हंटर 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे।अब देखना होगा कि जब ‘केसरी वीर: द लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, तो यह दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है! 🚀🔥

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles