मंगलवार, अप्रैल 22, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कुणाल कामरा को मिला बिग बॉस का ऑफर, बोले – इससे अच्छा है पागलखाने में भर्ती हो जाऊं!

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वजह है उनका नाम ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आना। दरअसल, एक वायरल व्हाट्सऐप चैट में दावा किया गया है कि कुणाल को बिग बॉस का ऑफर मिला है। चैट में एक शख्स खुद को शो की कास्टिंग टीम से बताता है और कहता है कि किसी ने कुणाल का नाम सुझाया है, क्योंकि उनका शो में आना दिलचस्प हो सकता है। साथ ही, वह यह भी मानता है कि शायद बिग बॉस कुणाल के प्लान में नहीं है, लेकिन फिर भी वह अगर शो में आते हैं, तो अपनी असली वाइब और अंदाज से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं।

लेकिन इस ऑफर पर कुणाल कामरा का जवाब एकदम अपने स्टाइल में रहा—सिर्फ दो शब्दों में उन्होंने कहा, “पागलखाने जाऊंगा इससे अच्छा।” उनके इस मजेदार और तंज भरे जवाब पर फैन्स जमकर हंस रहे हैं।

गौरतलब है कि कुणाल इन दिनों अपनी एक वायरल पैरोडी वीडियो को लेकर भी विवादों में हैं। उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के एक गाने की तर्ज पर एक सैटायर वीडियो बनाया था, जिसे लेकर खूब बवाल मचा। इस वजह से वो लीगल पचड़ों में भी फंसे हुए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles