Jaat Advance Booking: एडवांस बुकिंग में सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया धमाल, अब तक कमाए इतने लाख
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। एक्टर के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसका प्रमोशन भी सनी देओल पूरे जोरों-शोरों से कर रहे हैं।
एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक जाट ने एडवांस बुकिंग से करीब 13 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म को 2डी फॉर्मेट में अब तक 1544 शोज मिले हैं, जिनके लिए 10,965 टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं अगर ब्लॉक बुकिंग को भी शामिल किया जाए, तो फिल्म की एडवांस कमाई 48.04 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है।
ओपनिंग को लेकर उम्मीदें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट बॉक्स ऑफिस पर 10 से 15 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये शुरुआती अनुमान हैं, असली तस्वीर तो फिल्म के रिलीज़ के बाद ही सामने आएगी।
फिल्म के चुनाव पर बोले सनी देओल
हाल ही में सनी देओल फिल्म एनालिस्ट कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो सिर्फ बॉक्स ऑफिस को ध्यान में रखकर फिल्में नहीं चुनते। सनी ने कहा, “मेरे लिए सबसे जरूरी है कि कहानी मुझे छू जाए और मुझे अच्छा महसूस कराए। अगर ऐसा होता है, तो मैं उस फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करता हूं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर कहानी का उद्देश्य दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचना नहीं होता, बल्कि कुछ कहानियां कलाकार के आत्म-संतोष और जुड़ाव के लिए होती हैं।
फिलहाल जाट को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि सनी देओल की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना सकती है।