अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी न सिर्फ रियल लाइफ में बल्कि ऑनस्क्रीन भी दर्शकों के लिए बेहद खास रही है। इन दोनों की केमिस्ट्री ने कई फिल्मों को यादगार बनाया है। ऐसी ही एक फिल्म थी अभिमान (1973), जिसमें दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। खास बात ये रही कि इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं, बल्कि प्रोडक्शन में भी इन दोनों की हिस्सेदारी थी। अभिमान को अमिताभ और जया ने अपने प्रोडक्शन हाउस AMIYA के बैनर तले प्रोड्यूस किया था। हालांकि, ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी।
लेकिन वहीं, श्रीलंका में इस फिल्म ने ऐसा इतिहास रच दिया जो आज भी चर्चा में रहता है। कोलंबो के एम्पायर सिनेमा में अभिमान लगातार 590 दिन तक चली, जो कि किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
इस फिल्म की कहानी भी बेहद खास थी। निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अभिमान की कहानी मशहूर सिंगर किशोर कुमार और उनकी पत्नी रीमा गुहा ठाकुरता के रिश्ते से प्रेरित थी। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने यह कहानी 1955 में लिखनी शुरू की थी, तब वो न तो अमिताभ को जानते थे और न ही जया को। फिल्म की मूल कहानी दो प्रोफेशनल गायकों की शादी और उसमें आने वाली परेशानियों पर आधारित थी। हालांकि फिल्म को थोड़ा ड्रामेटिक बनाने के लिए उसमें ईगो (अहम) का एंगल जोड़ा गया।
अभिमान भले ही भारत में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन इसकी संवेदनशील कहानी, सशक्त अभिनय और मधुर संगीत ने इसे श्रीलंका में सुपरहिट बना दिया।