आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह रोमांटिक कॉमेडी वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई थी, जो जुनैद और खुशी दोनों का बिग-स्क्रीन डेब्यू था। अब थिएटर्स में रिलीज के करीब दो महीने बाद, दर्शक इसे घर बैठे देख सकेंगे।
कब और कहां देख सकते हैं ‘लवयापा’?
ओटीटीप्ले की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। पहले जारी किए गए पोस्टर्स में स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में जियोहॉटस्टार का जिक्र था, हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
फिल्म की कहानी
‘लवयापा’ जेनरेशन जेड (Gen Z) की लव स्टोरी है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर ने गौरव और बानी का किरदार निभाया है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब वे शादी से एक दिन पहले अपने फोन एक्सचेंज कर लेते हैं, जिससे कई गलतफहमियां और मुश्किलें पैदा होती हैं, जो उनके रिश्ते की परीक्षा लेती हैं।
कास्ट और डायरेक्शन
फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तन्विका पार्लिकर, कीकू शारदा, देविषी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, युनूस खान, युक्तम खोसला और कुंज आनंद जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने इससे पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन किया था।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन?
थिएटर्स में रिलीज के बाद ‘लवयापा’ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। आमिर खान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ABP से कहा था, ‘नहीं चली वो फिल्म, दुर्भाग्य से। तो मुझे उसका भी बड़ा दुख है।’
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म ओटीटी पर दर्शकों को कितना पसंद आती है।