दुनिया में एक जैसे सात चेहरे होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद तो ऐसा लगता है कि सात नहीं, बल्कि सैकड़ों हमशक्ल हो सकते हैं। अगर स्टार्स के हमशक्ल की बात करें, तो अजय देवगन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हर लुक के हमशक्ल की भरमार है। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, हर बड़े सितारे के हमशक्ल वायरल हो रहे हैं। अब तो नई और पुरानी एक्ट्रेसेस के भी डुप्लीकेट सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हमशक्ल चर्चा में है। कियारा की इस हमशक्ल को देखकर आपकी आंखें भी धोखा खा सकती हैं।
कियारा आडवाणी या ईशा देओल—किसकी हमशक्ल है यह महिला?
इंस्टाग्राम पर ड्रीम गर्ल नामक अकाउंट से कियारा आडवाणी की हमशक्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह व्हाइट सूट पहने हुए हैं और ‘जब से चाहा तुमको’ गाने पर लिप-सिंक कर रही हैं। उनकी खूबसूरती कियारा से किसी भी तरह कम नहीं लग रही। इस वीडियो में उनके साथ कियारा आडवाणी और ईशा देओल की तस्वीरें भी लगी हैं, जिससे लोग और ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं। एक एंगल से यह महिला ईशा देओल की तरह दिखती हैं, तो दूसरे एंगल से कियारा आडवाणी जैसी नजर आती हैं। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें कियारा आडवाणी की हमशक्ल बताया है।
View this post on Instagram
लोग हुए कंफ्यूज! कियारा की हमशक्ल पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग चौंक गए हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह तो दोनों की मिक्स लग रही है!” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये तो नेहा धूपिया भी लग रही हैं!” एक और यूजर ने लिखा, “आंखों से कियारा और हंसने पर ईशा देओल जैसी लग रही हैं।” कुछ लोगों को तो इसमें हेमा मालिनी की झलक भी नजर आ रही है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 3,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।