शुक्रवार, मई 2, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

रश्मिका ने सामी-सामी पर किया जबरदस्त डांस, गोविंदा देखते रह गए, फिर चीची ने दिया ऐसा साथ कि श्रीवल्ली ने जोड़ लिए हाथ – VIDEO वायरल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने पुष्पा: द राइज में अपने शानदार अभिनय और ‘सामी सामी’ गाने पर जबरदस्त डांस से देशभर में लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू लिया। उनकी दिलकश मुस्कान और एनर्जेटिक मूव्स ने उन्हें पूरे देश का ‘नेशनल क्रश’ बना दिया। हाल ही में रश्मिका का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के डांस आइकन गोविंदा के साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो में खास पल 30.36 मिनट पर देखने को मिलता है, जब दोनों का एनर्जेटिक डांस शुरू होता है।

डांस रियलिटी शो में रश्मिका की धमाकेदार एंट्री

यह वायरल वीडियो डीआईडी सुपर मॉम्स 3 शो का है, जहां रश्मिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। शो में खास मेहमान और जज के तौर पर गोविंदा मौजूद थे। रश्मिका ने इस मौके पर गोल्डन कलर का एलीगेंट लहंगा पहना हुआ था, जिसमें उनका लुक बेहद ग्रेसफुल लग रहा था।

गोविंदा संग ‘सामी सामी’ पर धमाल

स्टेज पर रश्मिका ने अपने हिट गाने ‘सामी सामी’ पर परफॉर्म किया। उन्होंने पहले गोविंदा को अपने सिग्नेचर डांस स्टेप्स सिखाए, और फिर गोविंदा ने भी उन्हीं स्टेप्स को अपने अंदाज में निभाया। रश्मिका के एक्सप्रेशन्स और स्टाइलिश डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। एक पल ऐसा भी आया जब गोविंदा, रश्मिका की अदाओं में इतने खो गए कि बस उन्हें निहारते ही रह गए। जैसे ही गोविंदा डांस करते हैं, रश्मिका सम्मानपूर्वक उन्हें प्रणाम करती हैं।

फैंस बोले – परफेक्ट जोड़ी!

वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। एक फैन ने लिखा, “गोविंदा और रश्मिका की जुगलबंदी ने दिल छू लिया।” वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा, “गोविंदा आज भी डांस के बादशाह हैं, और रश्मिका उनके साथ बिल्कुल परफेक्ट लगती हैं।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles