गुरूवार, जुलाई 10, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“मिलिए एक्ट्रेस अमृता राव की बहन से, जिन्होंने एक्टिंग में आजमाया हाथ, साउथ की फिल्मों से लेकर टीवी पर बनाई पहचान, अब कर रही हैं ये काम”

शाहिद कपूर स्टारर विवाह फेम एक्ट्रेस अमृता राव को तो आप याद ही करेंगे, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस और क्यूटनेस से फैंस का दिल जीता था। हालांकि कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। आज हम उनकी बहन, एक्ट्रेस प्रीतिका राव के बारे में बात करेंगे, जो अपनी बहन अमृता की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं और दोनों बहनों के लुक्स में भी काफी समानता है। प्रीतिका ने टीवी की दुनिया में खास पहचान बनाई और साउथ इंडस्ट्री में तमिल और तेलुगु फिल्मों से शुरुआत की। हालांकि, भाषा की दिक्कतों के कारण उन्होंने 2012 में साउथ फिल्मों को अलविदा कह दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PREETIKA RAO (@preetika_pree)

साउथ फिल्मों को छोड़ने के बाद प्रीतिका राव मुंबई आ गईं और बॉलीवुड की बजाय टीवी शो में काम करने का फैसला लिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, “लोग अक्सर हैरान होते हैं कि मैंने बॉलीवुड को टेलीविजन के लिए छोड़ दिया। मेरे पास आशिकी 2 और कई बड़ी फिल्मों के ऑफर थे।” प्रीतिका ने बताया कि उनकी बहन अमृता राव ने ही उन्हें बॉलीवुड के बारे में कई बातें सिखाईं। वह कहती हैं, “2008 तक ए-लिस्ट प्रोजेक्ट्स में बिकनी पहनना और किस करना अनिवार्य था। मैंने खुद से समझौता नहीं किया और टीवी शो करने का फैसला लिया, क्योंकि वे पारिवारिक दृष्टिकोण से बेहतर होते हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PREETIKA RAO (@preetika_pree)

प्रीतिका ने यह भी बताया कि उनका पहला शो बेइंतेहा बहुत हिट हुआ, और इसका डब तुर्की, इंडोनेशिया, तंजानिया, अजरबैजान और यूएई जैसे देशों में भी सफल रहा। उन्होंने यह भी कहा कि वह काम के बीच ब्रेक लेती हैं और कंटेंट स्पेस में काम करने को प्राथमिकता देती हैं। वह प्रसिद्धि या पैसे के पीछे नहीं दौड़तीं और रियलिटी शो से दूर रहती हैं क्योंकि ये निजी जीवन को सार्वजनिक बना देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PREETIKA RAO (@preetika_pree)

हालांकि, अब प्रीतिका ने टीवी शो से भी दूरी बना ली है और एक्टिंग छोड़कर पॉडकास्टिंग में अपना करियर बना लिया है। हाल ही में उन्हें कुंभ मेले में देखा गया, जहां उनके पॉडकास्ट में बड़े संत महात्मा भी हिस्सा लेते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles