साल 2024 में हिना खान ने यह चौका देने वाली खबर दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है, जिससे उनके परिवार और फैंस गहरे सदमे में आ गए थे। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और लगातार अपनी बीमारी से लड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान वह दर्दनाक उपचार से गुजरती रही, लेकिन बीमारी से लड़ने के लिए उन्हें अपनी पोस्ट्स के जरिए एक तरीका मिला। अब एक खुशखबरी ये आई है कि हिना ने बताया है कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी पूरी हो चुकी है।
View this post on Instagram
‘बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स’ में शामिल होने के बाद हिना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह बहुत खुश नजर आ रही थीं और अपनी सेहत के बारे में बात कर रही थीं। पापाराजी विरल भयानी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे हिना के फैंस को खुशी मिली। वीडियो में हिना ने बताया, “आखिरी कीमो नहीं, मेरी कीमो खत्म हो गई है, मेरी सर्जरी भी खत्म हो गई है, और अब मेरा इम्यूनोथेरेपी ट्रीटमेंट चल रहा है। सब कुछ ठीक चल रहा है।”
View this post on Instagram
हिना के इस स्वास्थ्य अपडेट ने उनके फैंस को राहत दी है। कई फैंस उनके लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं, और कुछ ने ‘हर हर महादेव’ लिखकर भगवान से उनके स्वस्थ होने की कामना की है।
View this post on Instagram
जून 2024 में हिना ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर होने का खुलासा किया था। इसके बाद से उनका इलाज शुरू हुआ, और इस दौरान वह कई बार थकी हुई और कमजोर नजर आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इलाज के दौरान उन्हें बालों और आई लैश तक गंवाने पड़े, लेकिन फिर भी वह हमेशा मुस्कराती रहीं और जीवन का आनंद लिया। कभी वह अस्पताल में इलाज करवाती दिखीं तो कभी समुद्र के किनारे छुट्टियां मनाती नजर आईं।
अब ऐसा लगता है कि काले बादल पूरी तरह से छंटने वाले हैं और हिना जल्द ही अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट आएंगी।