राखी सावंत और पूनम पांडे हमेशा विवादों में रही हैं, और दोनों एक-दूसरे पर तंज कसने से कभी पीछे नहीं हटतीं। लेकिन अब दोनों एक साथ सोहम शाह के साथ एक मजेदार क्रॉसओवर में नजर आ रही हैं। राखी और पूनम ने सोहम शाह की आने वाली फिल्म ‘क्रेजी’ के गाने ‘गोली मार भेजे में’ के लिए एक शानदार कोलैबोरेशन किया है। इस वीडियो में दोनों ने न सिर्फ सोहम शाह का मजाक उड़ाया, बल्कि एक-दूसरे को भी ताना मारा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर बेहद क्रेजी हो गए हैं।
सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है, और इसके गाने ‘गोली मार’ के लिए राखी और पूनम का क्रॉसओवर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सोहम ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें राखी और पूनम के साथ उनका मजेदार वीडियो दिखाया गया है।
वीडियो में सोहम शाह एक बैग में 5 करोड़ रुपये लेकर गाड़ी में बैठते हैं, तभी राखी सावंत भी उनके साथ गाड़ी में बैठ जाती हैं। वह सोहम पर बंदूक तानते हुए कहती हैं, “हैलो सर्जन जी, जो भगवान ने नहीं दिया, वो मुझे तुमने दिया। पर म्यूजिक वीडियो में नहीं लिया मुझे हां? चुपचाप चलो। रिस्क नहीं लेना का। चल चालू कर गाड़ी। सामने देख। क्रेजी हूं मैं क्रेजी, मालूम है ना।”
इसके बाद गाड़ी चलते वक्त राखी और सोहम की बहस होती है और अचानक उनकी गाड़ी से एक लड़की टकरा जाती है, जो मर जाती है। सोहम और राखी जाकर देखते हैं तो वह लड़की कोई और नहीं, बल्कि पूनम पांडे होती हैं। राखी पूनम को देखकर कहती हैं, “ओए शेमड़ी, बहन की पकौड़ी…ओए जिंदा हो जा, कितनी बार मरेगी?”
राखी फिर सोहम शाह पर बंदूक तानते हुए कहती हैं, “और तूने इसको भी नहीं पूछा? अरे तुम्हारे तो हेटर्स हैं, हेटर्स, इसके तो ओनली फैंस हैं।” यह सुनकर पूनम जवाब देती हैं, “चल यारा, मैं तेरे ढलते हुए करियर को फिर से खड़ा कर देती हूं।” राखी तुरंत जवाब देती हैं, “वो डॉक्टर पे छोड़ दे, ढलता हुआ करियर।”
यह वीडियो देखकर यूजर्स हंसी से लोटपोट हो गए हैं और दोनों के फनी अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस भी इस क्रेजी क्रॉसओवर से बेहद प्रभावित हैं और उनका मानना है कि सोहम शाह ही वह शख्स हैं, जो जानते हैं कि राखी और पूनम के टैलेंट का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।