बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

“मेरी क्या मजाल… शबाना आजमी ने खुलासा किया कि ‘डब्बा कार्टेल’ में काम करने के लिए क्यों हुईं राजी, बहू-बेटे के लिए कही ये खास बात”

शबाना आजमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ को लेकर चर्चा में हैं, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। एक इंटरव्यू में जब शबाना से पूछा गया कि क्या उन्होंने कोविड के दौरान परिवार के साथ घर में बंद रहने के कारण इस सीरीज का ऑफर स्वीकार किया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। शबाना ने बताया कि असल में हालात इससे भी गंभीर थे क्योंकि उनके बेटे फरहान अख्तर और बहू शिबानी दांडेकर इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे।

इसके अलावा, शबाना ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि वह चाहती थीं कि ज्योतिका को ‘डब्बा कार्टेल’ से निकाल दिया जाए और उनकी जगह किसी और को लिया जाए। इसके बाद, शबाना ने ज्योतिका से माफी भी मांगी और उन्हें कान पकड़कर माफी दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई है, जबकि शिबानी दांडेकर ने इसकी कहानी लिखी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles