अमिताभ बच्चन कभी-कभी ऐसे ट्वीट कर देते हैं, जो फैंस को हैरान कर देते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने लिखा था, “जाने का समय आ गया है,” जिससे उनके फैंस चिंता में पड़ गए थे और अनुरोध करने लगे थे कि वह इस तरह के ट्वीट न करें। अब बिग बी ने अपने बेटे और उत्तराधिकारी को लेकर एक ट्वीट किया, जिसने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया।
अमिताभ बच्चन का ट्वीट: “बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं…”
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे। पूज्य बाबूजी के शब्द। और अभिषेक उसे निभा रहे हैं। नीचे भी पढ़िए, एक नई शुरुआत।” इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, और यूजर्स समझ नहीं पाए कि उनका असली मतलब क्या था।
.@juniorbachchan is all set to bring the thrill of T20 cricket to Europe with #ETPL2025! As the league gears up for an action-packed season, anticipation is at an all time high. Stay tuned for more! 😍🔥#AbhishekBachchan #Cricket #Bollywood #Sports #Trending #Bachchan #ABCrew pic.twitter.com/AocVR5UDbl
— Team Abhishek (@BachchanJrFC) March 18, 2025
अभिषेक की नई शुरुआत का जिक्र
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने यह ट्वीट अभिषेक बच्चन की एक नई उपलब्धि को लेकर किया था। अभिषेक ने हाल ही में यूरोपियन टी-20 क्रिकेट लीग के साथ हाथ मिलाया है, जिसमें वह को-फाउंडर और प्रमोटर हैं। यह लीग 15 जुलाई से शुरू हो रही है, जिसमें तीन देशों की छह टीमें हिस्सा लेंगी। अमिताभ ने इसी नई शुरुआत की ओर इशारा किया था, लेकिन उनके ट्वीट का अंदाज फैंस को उलझा गया।
यूजर्स ने Grok से मदद मांगी
ट्वीट से परेशान कुछ यूजर्स ने X के AI चैटबॉट Grok से इसका मतलब पूछ लिया। एक ने लिखा, “Grok, क्या तुम बता सकते हो कि इस ट्वीट का असली मीनिंग क्या है?” तो दूसरे ने मजाक में पूछा, “Grok, अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?”
@grok अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए, मुझे क्या करना चाहिए।
— Guddu Sharma (@GudduSh36192085) March 20, 2025
T 5323 – मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे 🙏🙏
पूज्य बाबूजी के शब्द 🙏🙏
और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं
👇🏽 नीचे भी पढ़िए, एक नयी शुरुआत— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
T 5323 – मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे 🙏🙏
पूज्य बाबूजी के शब्द 🙏🙏
और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं
👇🏽 नीचे भी पढ़िए, एक नयी शुरुआत— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
महोदय आप क्या कहना चाहते हो?
हरिवंश राय बच्चन सर के उत्तराधिकारी आप हुए,आपके उत्तराधिकारी अभिषेक सर हुए..!!बात यहां तक तो ठीक हैं, पर कहीं ना कहीं आप कुंठित हो क्योंकि आपके घर में अभिषेक बच्चन सर कहां तक बढ़ाएंगे आपके वंश को क्योंकि उनकी तो सुपुत्री हैं..!!
रही बात आपकी तो आज भी…— Aashiq Alam (@ImAashiqalam) March 19, 2025
फैंस ने अमिताभ से ही कर डाले सवाल
कुछ फैंस ने अमिताभ बच्चन से सीधे ही पूछ लिया, “महोदय, आप कहना क्या चाहते हैं?” एक यूजर ने लिखा, “हरिवंश राय बच्चन सर के उत्तराधिकारी आप बने, फिर अभिषेक बने, लेकिन कहीं न कहीं आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आपके वंश को आगे कौन बढ़ाएगा?” इस यूजर ने आगे कहा, “क्या आप आज भी पुरुष प्रधान समाज को महत्व देते हैं और नारी को पुरुष के समान नहीं मानते?”
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लगातार चर्चा जारी है, लेकिन उनका इरादा सिर्फ अभिषेक की नई उपलब्धि की सराहना करना था।