साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, जिन्हें फैंस प्यार से ‘लेडी सुपरस्टार’ का टाइटल देते हैं, ने हाल ही में एक बयान जारी कर इस टाइटल को हटाने की गुजारिश की है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस और मीडिया से अनुरोध किया है कि उन्हें ‘लेडी सुपरस्टार’ कहने की बजाय सिर्फ ‘नयनतारा’ पुकारा जाए।
नयनतारा ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि उनके लिए ‘नयनतारा’ नाम उनके व्यक्तिगत महत्व को दर्शाता है, जो उनकी पहचान और पॉपुलैरिटी से परे उनकी असली शख्सियत है। वह नहीं चाहतीं कि किसी टाइटल से उन्हें उन लोगों से दूर किया जाए जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया। नयनतारा का मानना है कि सिनेमा दर्शकों के साथ एक जुड़ाव है और वह अपने फैंस के साथ एक करीबी रिश्ता बनाए रखना चाहती हैं।
NAYANTHARA will always be and only NAYANTHARA🙏🏻 pic.twitter.com/fZDqhXM4Vl
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) March 4, 2025
उन्होंने अपने बयान में यह भी लिखा, “आप में से कई लोगों ने मुझे ‘लेडी सुपरस्टार’ का टाइटल दिया है, और इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। लेकिन मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे सिर्फ ‘नयनतारा’ कहकर पुकारें, क्योंकि यह नाम मेरे दिल के बहुत करीब है और यह मुझे एक व्यक्ति के रूप में दर्शाता है।”
नयनतारा ने अपनी जर्नी में फैंस के समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा उनके प्यार और स्नेह से सजी रहेंगी, चाहे वह सफलता हो या कठिनाई, फैंस हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं।