बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

अदार पूनावाला को 50% हिस्सेदारी बेचने पर कार्तिक आर्यन ने करण जौहर पर कसा तंज, बोले- मैंने तो 51% सुना था…

कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक समय अपनी अनबन को लेकर चर्चा में थे, लेकिन अब उन्होंने जयपुर में IIFA 2025 को साथ मिलकर होस्ट कर ब्रोमेंस की मिसाल पेश की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर मज़ेदार तंज भी कसे। एक वायरल वीडियो में कार्तिक करण से मज़ाकिया अंदाज में कहते दिखते हैं कि उन्हें अपना पार्टनर बना लें। इस पर करण जवाब देते हैं, “क्या बनोगे कार्तिक? कपड़े वाला, जूते वाला, कॉस्मेटिक वाला, प्रॉपर्टी वाला?”

इस पर कार्तिक तुरंत जवाब देते हैं, “पूनावाला? वो नहीं बोला आपने।” करण मुस्कुराते हुए कहते हैं, “सुनो, उनका आदर से नाम लो, 50% स्टेक है उनका।” इस पर कार्तिक हंसते हुए जवाब देते हैं, “मैंने तो 51% सुना था!”

Kartik trolls Kjo over losing 51% stake of Dharma to Poonawalla
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि अदार पूनावाला ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट में 50% हिस्सेदारी खरीदी है। धर्मा प्रोडक्शंस, जिसकी स्थापना 1976 में करण के पिता यश जौहर ने की थी, ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गुड न्यूज़’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। वहीं, धर्माटिक एंटरटेनमेंट, जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्म्स का निर्माण करता है, जिसमें ‘अजीब दास्तां’, ‘ऐ वतन मेरे वतन’, ‘कॉफी विद करण’, ‘फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ जैसी प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

करण जौहर ने खुद अदार पूनावाला के धर्मा से जुड़ने की खबर साझा करते हुए कहा था कि अदार उनके अच्छे दोस्त हैं और एक विजनरी व इनोवेटिव मैन हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूनावाला के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस नई ऊंचाइयों को छुएगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles