बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक, ऋतिक रोशन अपने लुक्स और डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है में दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, इससे पहले उन्होंने बतौर बाल कलाकार भी फिल्मों में काम किया था और हमेशा से अभिनेता बनना चाहते थे। जब उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन के निर्देशन में डेब्यू किया, तो अपनी पहली ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए। इसके बाद कोई मिल गया, कृष 3, लक्ष्य, धूम 2, जोधा अकबर, गुजारिश, अग्निपथ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ऋतिक के पिता ने उन्हें करियर को लेकर चेतावनी दी थी?
दरअसल, राकेश रोशन खुद एक अभिनेता के रूप में काफी संघर्ष कर चुके थे, इसलिए वे नहीं चाहते थे कि ऋतिक भी वही मुश्किलें झेलें। उन्होंने अपने बेटे को चेतावनी दी थी कि अगर अभिनय पसंद नहीं है, तो कोई दूसरा करियर तलाशना चाहिए। मास्टरक्लास शो के दौरान फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया कि उन्होंने स्पेशल इफेक्ट्स की पढ़ाई करने पर भी विचार किया था।
जब अनुपमा ने उनसे उनके दूसरे करियर ऑप्शन के बारे में पूछा, तो ऋतिक ने मजाक में कहा कि कादर खान ने उनकी जिंदगी को “नरक” बना दिया था। ऋतिक ने बताया, “मेरे पिता ने अपने संघर्षों को देखते हुए मुझे सलाह दी थी कि मेरे पास वापस लौटने के लिए कोई और स्किल होनी चाहिए। फिर मेरी जिंदगी में आए मिस्टर कादर खान—एक प्यारे इंसान, लेकिन उन्होंने मेरी जिंदगी मुश्किल कर दी! उन्होंने मेरे पिता से कहा, ‘अगर आपका बेटा स्पेशल इफेक्ट्स सीखना चाहता है, तो उसे पॉलिटेक्निक कॉलेज जाना चाहिए। पास में भागुभाई पॉलिटेक्निक नाम का कॉलेज है, उसे वहां भेजिए।'”
ऋतिक ने आगे बताया कि उनके पिता ने कादर खान की इस सलाह को गंभीरता से लिया और घर आकर कहा, “तुम्हें यह करना होगा – भागुभाई।” इस पर ऋतिक ने हैरानी से पूछा, “भागुभाई क्या है?” तो राकेश रोशन ने जवाब दिया, “यह एक पॉलिटेक्निक कॉलेज है। जब तुम वहां से निकलोगे, तो एसी और फ्रिज तक ठीक कर पाओगे!” हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और कहो ना प्यार है ने ऋतिक को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।