‘रात बाकी, बात बाकी…’ यह लाइन जैसे परवीन बॉबी की ज़िंदगी पर बिल्कुल फिट बैठती है। बिंदास, बेबाक और बेहद खूबसूरत परवीन बॉबी ने एक दौर में बॉलीवुड पर राज किया। पर्दे पर उनकी मौजूदगी ही काफी थी दर्शकों को दीवाना बनाने के लिए। लेकिन शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली परवीन की निजी ज़िंदगी प्यार के मोर्चे पर अधूरी रह गई।
परवीन बॉबी, जिनका पूरा नाम परवीन वली मोहम्मद अली खान बॉबी था, ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री की सबसे सफल और ग्लैमरस अदाकाराओं में गिनी गईं। लेकिन जितनी चर्चित उनकी फिल्में रहीं, उतनी ही चर्चा में उनकी लव लाइफ भी रही। उन्हें कई बार प्यार हुआ—डैनी डेन्जोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट जैसे नाम उनकी ज़िंदगी में आए, लेकिन हर रिश्ता अधूरा ही रह गया।
डैनी डेन्जोंगपा उनके पहले प्यार थे। 1974 में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी और करीब 3-4 साल साथ रहे, लेकिन फिर यह रिश्ता टूट गया।
इसके बाद कबीर बेदी उनकी ज़िंदगी में आए। पहले से शादीशुदा कबीर के साथ परवीन का रिश्ता विवादों में घिरा रहा, फिर भी तीन साल तक दोनों साथ रहे।
महेश भट्ट उनकी ज़िंदगी में तीसरे शख्स के रूप में आए, लेकिन वे भी शादीशुदा थे। उनका रिश्ता बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। महेश भट्ट ने कई बार सार्वजनिक तौर पर माना कि परवीन ने उनकी ज़िंदगी पर गहरा असर डाला।
परवीन का नाम अमिताभ बच्चन से भी जुड़ा। एक वक्त उन्होंने उन पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था, जिससे काफी विवाद भी हुआ।
अपने जीवन के अंतिम सालों में परवीन बिल्कुल अकेली हो गई थीं। लोगों से मिलना-जुलना छोड़ चुकी थीं और एकांत में रहने लगी थीं। 4 अप्रैल को जन्मीं इस अदाकारा की ज़िंदगी जितनी चमकदार थी, उतनी ही अकेली और दर्दभरी भी रही।