हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र, जो आज 89 साल के हैं, आज भी अपनी हैंडसमनेस से सबको प्रभावित करते हैं। एक समय था जब उनकी खूबसूरती पर कई एक्ट्रेस फिदा थीं, जिनमें हेमा मालिनी से लेकर जया बच्चन तक शामिल थीं। इन एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के प्रति अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र का पहला प्यार कौन था? धर्मेंद्र ने अपने पहले मासूम प्यार का किस्सा सलमान खान के एक टीवी रियलिटी शो में साझा किया था, जिसे हम इस वीडियो में देखने जा रहे हैं। इस किस्से में धर्मेंद्र ने अपने पहले प्यार की शायरी सुनाई, जो आपको आपके बचपन की याद दिला सकती है।
&n
View this post on Instagram
bsp;
धर्मेंद्र ने शो में शायरी के जरिए अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘वो क्या थी, पता नहीं, पास जाने को जिसके, साथ बैठने को जिसके जी चाहता था। मैं छठी क्लास में था, हमारे स्कूल की टीचर की बेटी थी, जिसका नाम हमीदा था। वह बस मुस्कुरा देती थी और मैं पास चला जाता। वो खामोश रहती, मैं सिर झुका लेता। वो मुझसे कुछ पूछती, मैं कुछ और जवाब देता और चुप हो जाता। वह कहती थी, ‘उदास मत हो धर्म, तेरा इम्तिहान है, सब ठीक हो जाएगा।’ जब वह चली जाती, मैं उसे देखता रहता और सोचता रहता। फिर मैंने कहा, ‘यह सवाल क्या था?’ पाकिस्तान बन गया, हमीदा चली गई और मुझे मेरे सवाल का मतलब समझ आ गया। जब कभी उसकी याद आती है, तो वह मीठी चुभन बन जाती है, और मैं हंस कर खुद से कहता हूं, ‘धर्म, तेरे मिजाज ए आशिकाना का वह पहला मासूम कदम था, जो तू कभी नहीं भूलेगा।’
आज भी धर्मेंद्र फिल्मों और टीवी रियलिटी शो में सक्रिय हैं। जब भी वह किसी शो में नजर आते हैं, एक शायरी जरूर सुनाते हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी उनकी शायरी के सुनहरे शब्द दिखाई देते हैं। 2023 में, धर्मेंद्र को फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था।