प्रियामणि ने 2017 में इवेंट मैनेजर से फिल्म डायरेक्टर बने मुस्तफा राज से शादी की थी, जो एक निजी समारोह था जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद प्रियामणि को धर्म से संबंधित आलोचनाओं और लव जिहाद के आरोपों का सामना करना पड़ा, जिससे उनका मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि आज भी सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है।
प्रियामणि ने ‘फिल्मफेयर’ से बातचीत में कहा, “जब मैंने अपनी सगाई का ऐलान किया, तो मैं बस इस खुशी के पल को उन लोगों के साथ साझा करना चाहती थी, जिनसे मुझे सच्चा प्यार और विश्वास था। लेकिन मुझे नहीं समझ आया कि लोग बिना वजह नफरत क्यों फैला रहे थे और लव जिहाद के आरोप क्यों लगा रहे थे। कुछ लोग तो यह भी कहने लगे कि हमारे बच्चे ISIS में शामिल होंगे।”
प्रियामणि ने बताया कि इन घटिया कमेंट्स ने उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला। उन्होंने कहा, “मुझे समझ आता है कि मैं मीडिया और इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, लेकिन फिर भी किसी को यह अधिकार नहीं कि वह किसी पर हमला करे। यह बहुत दर्दनाक था, और 2-3 दिन तक मुझे बहुत खराब मैसेज मिलते रहे। अब भी जब मैं अपने पति के साथ कुछ पोस्ट करती हूं, तो अधिकांश कमेंट्स हमारे धर्म या जाति से संबंधित होते हैं।”
प्रियामणि ने यह भी कहा कि वह ट्रोल्स को जवाब नहीं देतीं। “मैंने यह समझा कि इन लोगों को आग में घी डालने का कोई मतलब नहीं है। मैं उन्हें महत्व नहीं देना चाहती, क्योंकि ये लोग बस कंप्यूटर या फोन के पीछे बैठकर प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं।”