शुक्रवार, मई 2, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

इस एक्ट्रेस के पैरों के पास बैठकर राज कपूर ने ऑफर की थी फिल्म, लेकिन एक्ट्रेस ने इस वजह से तुरंत ठुकरा दिया था प्रस्ताव।

हिंदी और बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन ने अपने अभिनय से अपने दौर में सभी का दिल जीता था। 1955 में फिल्म देवदास में पारो के किरदार से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली सुचित्रा ने न सिर्फ दर्शकों का प्यार पाया, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम करने के मौके भी मिले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुचित्रा ने शोमैन राज कपूर के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था? उन्होंने इसके पीछे एक दिलचस्प वजह भी बताई थी।

सुचित्रा सेन ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें राज कपूर पसंद नहीं थे। अमिताभ चौधरी की किताब आमार बंधु सुचित्रा सेन में उद्धृत इस इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा, “मैं पुरुषों में सुंदरता नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता और गहरी बातचीत की तलाश करती हूं। मैंने राज कपूर का ऑफर तुरंत ठुकरा दिया था।”

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुचित्रा ने उस घटना का जिक्र भी किया, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। उन्होंने बताया, “राज कपूर मेरे घर एक फिल्म का लीड रोल ऑफर करने आए थे। जैसे ही मैं कुर्सी पर बैठी, वह अचानक मेरे पैरों के पास बैठ गए और गुलाब का गुलदस्ता पेश करते हुए मुझे रोल ऑफर किया। मुझे उनका व्यवहार बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनके इस तरीके को किसी मर्द के लिए शोभनीय नहीं माना जा सकता था।”

सुचित्रा सेन ने फिल्मी करियर के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और रामकृष्ण मिशन से जुड़ गईं। वह अपनी बेटी मुनमुन सेन और नातिन रिया सेन व राइमा सेन के साथ समय बिताने लगीं। सुचित्रा ने 6 अप्रैल को जन्म लिया और 1950 और 60 के दशकों में हिंदी और बंगाली सिनेमा पर राज किया। उनकी बॉलीवुड फिल्म आंधी भी खूब चर्चित हुई थी। 17 जनवरी, 2014 को उनका निधन हो गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles