बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

रणदीप हुड्डा ने Valentine Day पर पत्नी लिन लैशराम पर लुटाया प्यार, शूटिंग से ब्रेक लेकर मनाया खास दिन

Randeep Hooda Post: रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक लेकर वेलेंटाइन वीक अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ सेलिब्रेट किया। घूमने का शौक रखने वाला यह प्यारा जोड़ा मैड्रिड (स्पेन) पहुंचा, जहां दोनों ने साथ में खूबसूरत पल बिताए और यादगार लम्हों को संजोया।

इस खास मौके पर रणदीप ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा – “हमेशा के लिए लव लॉक्ड, हैप्पी वेलेंटाइन डे मेरी खूबसूरत पत्नी!”

रणदीप ने किया ये खास काम
रणदीप और लिन स्पेन के फेमस लव लॉक ब्रिज पर भी गए, जहां कपल्स परंपरा के अनुसार अपना नाम एक ताले पर लिखकर उसे पुल पर लगाते हैं और चाबी पानी में फेंकते हैं, जो उनके रिश्ते की गहराई और अटूट बंधन को प्रतीक बनता है। रणदीप का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही दोनों ने लिप किस करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं।

फैंस ने किए कमेंट

रणदीप के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- “अब बोलो हरियाणा वाले रोमांटिक नहीं होते हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “हैलो पूकी हसबैंड, ओह भगवान, उसकी पत्नी अपनी शादी के दिन बहुत खूबसूरत लग रही थी, वह सच में बहुत सुंदर है।” एक और यूजर ने लिखा- “जब आप पूरी तरह से प्यार में पड़ चुके हो।”

बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन ने 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। रणदीप अक्सर लिन के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म जाट में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles