ईद के मौके पर माहिरा खान ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया। अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने चांद नवाब की मशहूर रिपोर्टिंग स्टाइल को रेलवे स्टेशन पर रिक्रिएट कर फैंस को हंसा दिया। वीडियो में माहिरा लाल सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और हाथ में माइक लिए रेलवे स्टेशन के पास खड़ी थीं। उन्होंने ठीक उसी अंदाज में रिपोर्टिंग की, जैसा कि पत्रकार चांद नवाब ने अपने वायरल वीडियो में किया था। मजेदार मोमेंट तब आया जब उनके रिपोर्टिंग वीडियो में अचानक एक अजनबी व्यक्ति आ गया, जिससे वह असली वीडियो की तरह परेशान होती दिखीं।
इस मजेदार रील को शेयर करते हुए माहिरा ने कैप्शन में लिखा, “ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी – चांद नवाब तो बनता है।”
View this post on Instagram
फैंस ने इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कमेंट किया, “15 साल बाद भी, अब भी प्रासंगिक 😂😂।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “हमें नहीं पता था कि हमें इसकी जरूरत थी।” एक कमेंट में कहा गया, “आज इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज़ 😍।” तो किसी ने लिखा, “बहुत अच्छा और बहुत प्यारा।”
गौरतलब है कि माहिरा खान पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हैं और भारत में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में नजर आ चुकी हैं, जिसे राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिका में थे और यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, जिसने दुनियाभर में 281.45 करोड़ रुपये की कमाई की। माहिरा को आखिरी बार द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में देखा गया था, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनी।