गुरूवार, जून 19, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Saif Ali Khan ने हमले वाली खौफनाक रात पर कहा- ‘वो शख्स जेह के बेड…’, करीना और तैमूर का था ये रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीते महीने जनवरी में हमला हुआ था. हमलावर ने उनके घर में घुसकर हमला किया था और इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सैफ अली खान की सर्जरी की गई थी और उन्हें 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. इस हमले को लेकर तमाम रिएक्शन आ चुके हैं और अब खुद सैफ अली खान ने हमले वाली उस खौफनाक रात के मंजर को बयां किया है. उन्होंने अपनी पत्नी करीना कपूर और दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान का भी जिक्र किया है. आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है. 

सैफ अली खान के खड़े हो गए थे रोंगटे

सैफ अली खान ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के साथ इंटरव्यू में बताया, ‘करीना कपूर डिनर के लिए बाहर गई थी और वो घर पर ही थे. जब वो लौटीं तो दोनों ने कुछ देर बातें कीं और फिर सोने चले गए. थोड़ी देर के बाद हाउसहेल्फ आई और डरते हुए बोली कि कोई घुस आया है. जेह के कमरे में एक आदमी है जिसके पास चाकू है और वह पैसे मांग रहा है. मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन शायद रात के 2 बजे थे. मैं जब जेह के कमरे में गया तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं देखा कि एक शख्स हाथ में दो स्टिक्स लेकर जेह के बेड पर है. वो स्टिक्स असल में हैक्सा ब्लेड थे. उसके दोनों हाथों में चाकू और चेहरे पर मास्क था. फिर जैसे मुझे कुछ हो गया और मैंने जाकर उसे सीधे दबोच लिया और उसे नीचे गिरा लिया. हमारे बीच हाथापाई हो गई. वह जोर से मेरी पीठ पर वार कर रहा था.’

सैफ अली खान ने की थी ये दुआ

सैफ अली खान ने आगे बताया, ‘मुझे शॉक की वजह से खास दर्द महसूस नहीं हुआ. फिर वो मेरी गर्दन पर वार करता चला गया और हाथों से उसे रोकने की कोशिक कर रहा था. मेरी हथेली, कलाई और बांह पर चाकू से जख्म लगे. जमकर मारपीट हो रही थी. वो दोनो हाथ से वार कर रहा था. एक समय के बाद मैं उसे रोक नहीं पाया क्योंकि एक साथ 2 चाकू चल रहे थे. मैं बस दुआ कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर करो.’

करीना कपूर की आंखों में थे आंसू

सैफ अली खान ने बताया कि इस घटना के दौरान करीना कपूर दोनों बेटों के साथ दूसरे कमरे में चली गई. हालांकि, इस हमले से उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन इसके बावजूद वह मजबूती से खड़ी रही. जब करीना कपूर ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो उनके पास दौड़कर आई और उनकी आंखों में साफ चिंता झलक रही थी. करीना कपूर ने कांपती आवाज में पूछा, ‘सैफ, तुम ठीक हो? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, बेबो, चिंता मत करो.’ सैफ अली खान ने बताया इस दौरान करीना कपूर लगातार मदद के लिए कॉल करती रही.

तैमूर ने पापा सैफ से कही थी ये बात

सैफ अली खान ने बताया कि हमलावर के साथ हाथापाई में वो घायल हो गए थे और उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था. एक्टर को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर और जेह बिल्डिंग के नीचे ऑटो या कैब की तलाश कर रहे थे. सैफ अली खान ने बताया, ‘मैंने अपने परिवार से कहा था कि मुझे दर्द महसूस हो रहा है. मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है. तब करीना ने मुझसे कहा कि आप अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाती हूं. वो लगातार कॉल कर रही थीं लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. हम लोगों ने एक-दूसरे की तरफ देखा और मैने कहा कि मैं ठीक हूं. मैं मरूंगा नहीं. फिर तैमूर ने मुझसे पूछा कि क्या आप मरने वाले हैं? मैंने कहा, नहीं.’ ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles