सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, और इसी वजह से उन्होंने होली भी सेट पर ही मनाई। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान अपने नन्हे को-स्टार्स के साथ होली खेलते और गुलाल से सराबोर नजर आ रहे हैं। सेट पर होली का यह जश्न खुशनुमा माहौल में मनाया गया, जहां सलमान बच्चों संग जमकर मस्ती करते दिखे।
इन खास पलों को चाइल्ड आर्टिस्ट अदिबा हुसैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीरों में अदिबा और सलमान के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है, और दोनों कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देख रहे हैं। सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट, डेनिम और सिल्वर चेन में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं। अदिबा ने इन खूबसूरत पलों को साझा करते हुए लिखा, “सबसे रंगीन होली!”
View this post on Instagram
फैंस ने लुटाया प्यार
इन तस्वीरों को देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत लकी हो अदिबा, बहुत आगे जाओगी!” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, “सलमान भाई के साथ होली खेलने से बड़ी खुशी क्या हो सकती है!”
‘सिकंदर’ का पोस्टर भी हुआ रिलीज
होली से एक दिन पहले सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ का जबरदस्त पोस्टर भी रिलीज किया। इस पोस्टर में सलमान एक जलती हुई गाड़ी के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं, जहां चारों तरफ आग और धुआं फैला हुआ है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “मिलते हैं ईद पर!”
31 मार्च को रिलीज होगी ‘सिकंदर’
‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगदॉस कर रहे हैं, और फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस एक्शन से भरपूर फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और सुनील शेट्टी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।