बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

रवीना टंडन की होली पार्टी में अलग-अलग पहुंचे विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया, एक-दूसरे से बनाई दूरी, साथ में नहीं दिए पोज

पिछले कुछ दिनों से तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन हाल ही में हुई होली पार्टी ने इन अफवाहों को और हवा दे दी। 14 मार्च को दोनों रवीना टंडन की होली पार्टी में शामिल हुए, लेकिन अलग-अलग पहुंचे और एक-दूसरे को पूरी तरह नजरअंदाज किया। इतना ही नहीं, दोनों ने साथ में फोटो क्लिक करवाने से भी परहेज किया और यह ध्यान रखा कि वे एक ही फ्रेम में न आएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)


एक पपराजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पहले तमन्ना पार्टी में एंट्री करती दिखीं। उन्होंने पपराजी को हाथ हिलाकर विश किया और रवीना टंडन के घर के अंदर चली गईं। इसके कुछ देर बाद विजय वर्मा पहुंचे। उन्होंने पपराजी को होली की शुभकामनाएं दीं और फैंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।


पार्टी में विजय मस्ती के मूड में नजर आए और फोटोग्राफर्स के चेहरों पर गुलाल लगाया। वहीं, तमन्ना ने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ होली खेली, लेकिन विजय से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। दोनों ने एक-दूसरे को रंग तक नहीं लगाया। तमन्ना ने होली के बाद राशा, रवीना और प्रज्ञा कपूर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जबकि विजय वर्मा अकेले ही पार्टी में एन्जॉय करते दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)


इस होली पार्टी के बाद से तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की चर्चा और तेज हो गई। दोनों का रिश्ता साल 2023 में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान कन्फर्म हुआ था, लेकिन हाल ही में उनके अलग होने की खबरें सामने आईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया, हालांकि ब्रेकअप की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles