सलमान खान की फिल्म सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप? यह सवाल इन दिनों हर किसी के मन में है। लेकिन हकीकत ये है कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और करारी मात खा गई। ए.आर. मुरुगादौस के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल लीड रोल में थीं। हालांकि फिल्म न तो दर्शकों के दिल में जगह बना पाई और न ही उनके दिमाग में असर छोड़ सकी। करीब 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। यह सलमान की किसी का भाई किसी की जान के बाद लगातार दूसरी असफल फिल्म बन गई।
सिकंदर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 200.93 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसके भारी भरकम बजट को भी पार नहीं कर पाई। घरेलू बाजार में फिल्म का नेट कलेक्शन महज 109 करोड़ रुपये रहा, जो सलमान की स्टार पावर और प्रचार को देखते हुए काफी निराशाजनक है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली—कुछ लोगों ने जहां सलमान के एक्शन की तारीफ की, वहीं कई दर्शकों ने फिल्म को बोरिंग करार दिया। IMDb पर भी इसे फ्लॉप घोषित किया गया है।
लगातार दो फ्लॉप फिल्मों के बाद सलमान खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस मैजिक कमजोर पड़ता दिख रहा है। कमजोर कहानी, ढीला निर्देशन और औसत अभिनय उनके करियर के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। फिलहाल सलमान की अगली फिल्म संजय दत्त के साथ बताई जा रही है, जिसका नाम गंगा राम हो सकता है और यह एक एक्शन फिल्म होगी। इसके अलावा किक 2 और बजरंगी भाईजान 2 की भी तैयारियां चल रही हैं। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि सलमान खान को अगली बड़ी हिट कब मिलती है।