सलमान खान के ऑनस्क्रीन बेटे का बदला लुक, अब हैं देश के टॉप होस्ट
सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की हो, लेकिन फिल्मों में उन्होंने कई बार पिता की भूमिका निभाई है। खासतौर पर 90 के दशक में, जब उन्होंने कई फिल्मों में एक बेहतरीन पिता का किरदार निभाया। ऐसी ही एक फिल्म थी ‘जब प्यार किसी से होता है’, जो 1998 में रिलीज़ हुई थी और दीपक सरीन के निर्देशन में बनी थी। इस रोमांटिक फैमिली ड्रामा में सलमान खान के अपोजिट ट्विंकल खन्ना नजर आई थीं, और इसमें सलमान को एक बेटे के पिता के रूप में दिखाया गया था।
फिल्म में सलमान खान के ऑनस्क्रीन बेटे का किरदार निभाने वाला वह चाइल्ड एक्टर आज 37 साल का हो चुका है और अब एक मशहूर सिंगर बन गया है। वक्त के साथ उसका लुक पूरी तरह बदल चुका है, और अब वह किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लगता।
View this post on Instagram
कौन है सलमान खान का ‘बेटा’?
फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में सलमान के बेटे कबीर का किरदार मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने निभाया था। आदित्य बचपन में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं और कई हिट गाने भी गा चुके हैं। बाद में उन्होंने बतौर अभिनेता 2010 में फिल्म ‘शापित’ से डेब्यू किया, जिसमें उनकी को-स्टार श्वेता अग्रवाल थीं। फिल्म के बाद आदित्य और श्वेता की जोड़ी रियल लाइफ में भी बनी और दोनों ने 2020 में शादी कर ली।
आज के समय के नंबर 1 होस्ट
आदित्य नारायण अब ज्यादातर रियलिटी शो होस्टिंग में सक्रिय हैं और इस क्षेत्र में उनकी गिनती देश के टॉप होस्ट्स में होती है। उन्होंने सा रे गा मा पा चैलेंज (2007), सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स (2008), एक्स फैक्टर (2011), इंडियन आइडल 11 (2019), इंडियन आइडल 12 (2021), सुपरस्टार सिंगर 2 (2022) और इंडियन आइडल 15 (2024) जैसे कई बड़े शोज़ को होस्ट किया है।
सबसे ज्यादा रियलिटी शोज़ होस्ट करने वाले यंग होस्ट में आदित्य नारायण का नाम सबसे आगे आता है। अपनी दमदार आवाज, चार्मिंग पर्सनालिटी और होस्टिंग स्किल्स के कारण वे रियलिटी शोज़ के लिए पहली पसंद बन चुके हैं।