बुधवार, अप्रैल 23, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

स्ट्रगल के दिनों में सलमान की मदद, करोड़ों में नेटवर्थ, लग्जरी रेस्टोरेंट का मालिक, दामाद हैं मशहूर क्रिकेटर, इस बच्चे को पहचाना?

90 के दशक में कई नए एक्टर्स बॉलीवुड में आए थे, जिनमें से कुछ आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं। फोटो में दिख रहा बच्चा भी 90 के दशक में अपनी शानदार मसल्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एंटर हुआ था। अपनी डेब्यू फिल्म से ही यह बच्चा छा गया था और लोग इसकी बॉडी के दीवाने हो गए थे। उस वक्त सलमान खान भी दुबले-पतले थे, लेकिन इस एक्टर ने अपनी बॉडी से सबको हैरान कर दिया था। आज यह एक्टर फिल्मों में हर तरह के रोल को स्वीकार करता है, लेकिन फिल्मों से ज्यादा यह अपने साइड बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमाता है। बीते तीन दशकों से बॉलीवुड में सक्रिय यह सुपरस्टार कौन है, आइए जानते हैं।

कौन है यह सुपरस्टार?
यह एक्टर है सुनील शेट्टी, जिन्होंने 1991 में फिल्म ‘बलवान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज फिल्म इंडस्ट्री में ‘अन्ना’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती नजर आई थीं। 63 साल की उम्र में भी सुनील शेट्टी की पर्सनैलिटी और दमदार मसल्स किसी युवा एक्टर से कम नहीं हैं। तीन दशकों के करियर में उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सुनील शेट्टी ने जिस बिल्डिंग में अपने पिता को काम करते देखा, उसे उन्होंने खुद खरीद लिया है। एक वक्त था जब सुनील शेट्टी ने फिल्मों की नकली टिकट बेचकर लोगों को पुलिस से परेशान करवा दिया था। हालांकि, सुनील का सपना क्रिकेटर बनने का था, लेकिन अब उनके दामाद टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah (@an_amateur_explorer)

सुनील शेट्टी का बिजनेस:
एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। उनका खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट’ है। इसके अलावा मुंबई में उनके दो रेस्टोरेंट्स हैं, और एक वाटर एडवेंचर पार्क भी है, जिसमें वह पार्टनरशिप में हैं। सुनील के पास एक R होम लाइफस्टाइल स्टोर है और पुणे में फिटनेस स्टार्टअप ‘Fitter’ में भी उन्होंने इन्वेस्ट किया है। इसके अलावा वह अपनी पत्नी माना शेट्टी के क्लोदिंग बुटीक में भी निवेश करते हैं। मुंबई के खंडाला हिल प्वाइंट पर उनका एक शानदार फार्म हाउस है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनील शेट्टी की नेट वर्थ लगभग 125 करोड़ रुपये है और वह सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles