बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

अमिताभ-शाहरुख की फिल्म *भूतनाथ* के बंकू का नया लुक देखकर फैंस बोले- “यकीन नहीं होता, यह वही है!”

अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ में बंकू का किरदार निभाने वाले अमन सिद्दीकी अब काफी बड़े हो गए हैं और उनका लुक भी बदल चुका है. फिल्म में बंकू के किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, और तब उनकी उम्र लगभग 8 साल थी. अब उनकी उम्र लगभग 24 साल हो चुकी है. इतने सालों बाद जब वह फैंस के सामने आए, तो लोगों ने उन्हें देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

भूतनाथ 2008 में रिलीज हुई थी, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसमें अमिताभ बच्चन और अमन सिद्दीकी के बीच क्यूट नोकझोंक दिखाई गई थी. फिल्म के बाद अमन कई विज्ञापनों और फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान भूतनाथ से मिली. वह अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं, और हाल ही में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.


अमन की तस्वीरें वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन पर कुछ ट्रोल्स के कमेंट भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, “वह इतना पतला हो गया है,” जबकि दूसरे ने कहा, “बड़ा होने के बाद कैसा दिखता है, छोटा था तो कितना क्यूट था.” कुछ ने यह भी लिखा कि अब सारी क्यूटनेस चली गई है, जबकि कुछ यूजर्स ने उनकी मुस्कान को पहले जैसा ही बताया.


अमन के इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट नहीं हैं, लेकिन उन्होंने बचपन की कई तस्वीरें और भूतनाथ फिल्म के कुछ क्लिप्स शेयर किए हैं. एक फोटो में वह वीरेंद्र सहवाग और एक दूसरी में शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. कई फैंस ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें “बांकू भैया” कहा और फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles