मार्शल आर्ट्स की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी कराटे किड फ्रेंचाइजी एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाल मचाने को तैयार है। इसका नया संस्करण कराटे किड: लेजेंड्स 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में जारी ट्रेलर ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जिसमें जैकी चैन और राल्फ मैकियो जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह इस फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है, जो पहली बार दो सबसे लोकप्रिय किरदारों—मिस्टर हान और डैनियल लारूसो—को एक साथ लेकर आ रही है।
फिल्म की कहानी ली फोंग (बेन वांग) नाम के एक युवा पर केंद्रित है, जो कुंग फू का दीवाना है और अपनी मां के साथ न्यूयॉर्क शहर में आता है। एक प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला लेने के बाद उसे नए दोस्त तो मिलते हैं, लेकिन जल्द ही उसकी भिड़ंत एक स्थानीय कराटे चैंपियन से हो जाती है। अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए ली एक बड़े कराटे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला करता है। इस सफर में मिस्टर हान (जैकी चैन) और डैनियल लारूसो (राल्फ मैकियो) उसके मार्गदर्शक बनते हैं, जो उसे कराटे और कुंग फू की अनूठी शैलियों में प्रशिक्षित करते हैं।
कराटे किड: लेजेंड्स में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ मिस्टर मियागी की विरासत को भी श्रद्धांजलि दी गई है। जोनाथन एंटविस्टल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टैनली और मिंग-ना वेन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया इसे 30 मई, 2025 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज करेगी।