शक्ति कपूर, जिन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, कभी कॉमेडियन तो कभी विलेन के रूप में दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनकी फिल्में जैसे हिम्मतवाला, राजा बाबू, अंदाज अपना अपना और जुड़वां आज भी यादगार मानी जाती हैं। वहीं, उनकी बेटी श्रद्धा कपूर भी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जबकि पिता शक्ति कपूर का फिल्मी दौर अब समाप्त हो चुका है। हाल ही में श्रद्धा से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि शक्ति कपूर ने अपनी बेटी को दिया हुआ एक गिफ्टेड अपार्टमेंट बेच दिया है। यह जानकारी रियल एस्टेट एजेंसी स्क्वायर यार्ड्स द्वारा दी गई है।
रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के अनुसार, शक्ति कपूर ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अपना अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपए में बेचा। यह डील 26 दिसंबर 2024 को रजिस्टर हुई थी और दस्तावेज़ के अनुसार, उनका अपार्टमेंट 881 स्क्वायर फीट का था।
View this post on Instagram
जुहू का बॉलीवुड कनेक्शन
जुहू वेस्ट मुंबई का एक प्रमुख सबअर्बन एरिया है, जो बॉलीवुड सितारों का घर है। यहां अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, अजय देवगन, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े नाम रहते हैं। इसके अलावा, जुहू अपने खूबसूरत बीच और शानदार रेस्टोरेंट्स के लिए भी प्रसिद्ध है, और अंधेरी तथा बांद्रा जैसे बिजनेस हब इसके पास स्थित हैं।