दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म पुरातन के ज़रिए 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में दमदार वापसी की है। फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। हाल ही में Anandabazar Patrika.com को दिए एक यूट्यूब इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने अपने पोते-पोती सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड करियर पर खुलकर बात की।
शर्मिला ने सारा और इब्राहिम की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “दोनों अच्छा काम कर रहे हैं।” हालांकि, उन्होंने इब्राहिम की डेब्यू फिल्म को लेकर ईमानदारी से अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “फिल्म बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन इब्राहिम बहुत हैंडसम लग रहे थे। उसने पूरी मेहनत की है। शायद ये बातें पब्लिकली नहीं कहनी चाहिए, लेकिन सच कहूं तो फिल्म उतनी दमदार नहीं थी। आखिरकार, फिल्म का अच्छा होना जरूरी होता है।”
वहीं, सारा की तारीफ करते हुए शर्मिला ने कहा, “वो मेहनती है और एक अच्छी एक्ट्रेस है। उसमें बहुत क्षमता है।” एक अन्य इंटरव्यू में पीटीआई से बात करते हुए शर्मिला ने संकेत दिया कि पुरातन शायद उनकी आखिरी बंगाली फिल्म हो सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे बंगाली सिनेमा पसंद है, कोलकाता की हर चीज से लगाव है, लेकिन अब सेहत की वजह से शूटिंग करना उतना आसान नहीं रहा।”
इसी दौरान, शर्मिला की बेटी सोहा अली खान ने भी Just Too Filmy के साथ एक इंटरव्यू में अपने माता-पिता की ज़िंदगी पर बात की। उन्होंने बताया कि जब वो पैदा हुईं, तब उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे और परिवार की आर्थिक ज़िम्मेदारी उनकी मां ने उठाई थी। सोहा ने कहा, “मेरे लिए पापा रोल मॉडल थे, लेकिन उस दौर में क्रिकेट से कोई कमाई नहीं होती थी। ऐसे में मां ही परिवार को संभालती थीं। उनकी शादी सिर्फ 24 की उम्र में हुई थी, फिर भी उन्होंने बच्चा होने के बाद भी काम जारी रखा और कई हिट फिल्में दीं।”
यह बातचीत न सिर्फ उनके परिवार के संघर्ष और संतुलन को उजागर करती है, बल्कि तीन पीढ़ियों की फिल्मों और मेहनत को भी खूबसूरती से जोड़ती है।