मंगलवार, अप्रैल 22, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

कभी खड़ूस ससुर और ताने देने वाला पति, अब बना रॉकस्टार! इस शो में की धमाकेदार एंट्री

एक्टर और सिंगर सुधांशु पांडे जल्द ही सोनी सब के शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ में नजर आने वाले हैं। इस शो में वह रॉकी के किरदार में दिखेंगे, जो एक रॉकस्टार है और वंदना (परिवा प्रणति) का पुराना कॉलेज फ्रेंड है। उनके आने से वागले परिवार में हलचल मचने की उम्मीद है। आने वाले एपिसोड्स में यह दिखाया जाएगा कि राजेश (सुमीत राघवन) और वंदना के बच्चे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट की टिकट पाने में असफल हो जाते हैं, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आता है जब वंदना बताती है कि परफॉर्म करने वाला रॉकस्टार रॉकी ना सिर्फ उसका पुराना कॉलेज फ्रेंड है, बल्कि वह वही व्यक्ति है जिसने एक बार उसे प्रपोज भी किया था। इस बात से राजेश में जलन पैदा हो जाती है।

जब रॉकी वागले परिवार में आता है, तो ड्रामा और भी बढ़ जाता है। अपनी रॉकस्टार ऑरा, लंबे बालों और आकर्षक पर्सनैलिटी से रॉकी सबका ध्यान खींचता है। वंदना अपने पुराने दोस्त से फिर से मिलकर रोमांचित होती है, लेकिन राजेश, अपनी इन्सिक्योरिटी और मिड लाइफ क्राइसिस के कारण असहज महसूस करता है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, सुधांशु पांडे ने कहा, “मुझे गाना और एक्टिंग दोनों ही पसंद हैं और रॉकी जैसा किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद खास है। वह आत्मविश्वासी, आकर्षक और एक ऐसा व्यक्तित्व है जो स्वाभाविक रूप से सबका ध्यान खींचता है। हालांकि, वह एक साधारण इंसान है जो अपनी पुरानी दोस्ती को अहमियत देता है।”

उन्होंने आगे कहा, “वागले की दुनिया की पूरी टीम ने मुझे बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे यह अनुभव और भी मजेदार हो गया। सुमीत और परिवा के साथ काम करना शानदार रहा और इस तरह के मजेदार सेटअप में उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना बहुत खुशी की बात है।”

‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ सोनी सब पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles