बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनका हाथ स्लिंग से बंधा हुआ था। यह देखकर फैन्स हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर स्लिंग का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हाथ में चोट या फ्रैक्चर हो। उनकी चिंता सही साबित हुई, क्योंकि सोनाली का हाथ वास्तव में फ्रैक्चर हो गया है। पैपराजी से बातचीत के दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “टूट गया हाथ… गिर गई तो टूट गया।”
फैन्स ने जताई चिंता
सोनाली की चोट की खबर सुनते ही फैन्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। एक फैन ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाइए, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “अरे, क्या हुआ? जल्दी से ठीक हो जाओ!”
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट पर सोनाली बेंद्रे
50 साल की सोनाली अब अपना नया पॉडकास्ट होस्ट करने जा रही हैं। The Happy Pawdcast नामक इस शो में पेट पेरेंटिंग और एनिमल केयर पर चर्चा होगी। यह पॉडकास्ट 28 मार्च से शुरू होगा और इसे यूट्यूब पर देखा जा सकेगा।
इसके अलावा, सोनाली The Broken News 2 में नजर आ चुकी हैं। बड़े पर्दे की बात करें तो हाल ही में वह Be Happy में कैमियो अपीयरेंस में दिखी थीं। वहीं, छोटे पर्दे पर 2023 में वह डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर-3 में जज के रूप में नजर आई थीं, जहां बतौर जज उनकी गाइडेंस और कमेंट्स को काफी सराहा गया था।