शत्रुघ्न सिन्हा अपने जमाने के मशहूर अभिनेता रहे हैं और उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। उनका आइकॉनिक डायलॉग “खामोश!” आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। साल 1980 में उन्होंने पूनम सिन्हा से शादी की, जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए—दो बेटे और एक बेटी। उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, लेकिन उनके दोनों बेटे, लव और कुश, लोगों की नजरों से थोड़ा दूर रहे हैं। अगर आप भी शत्रुघ्न सिन्हा के बेटों के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो कोई बात नहीं। इस पोस्ट में हम आपको लव सिन्हा से रूबरू कराने जा रहे हैं।
लव सिन्हा ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया है। वह ‘सदियां’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। 5 जून 1983 को पटना में जन्मे लव सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि राजनेता भी हैं। शत्रुघ्न और पूनम के जुड़वा बेटों में लव सिन्हा ने सबसे पहले साल 2010 में फिल्म ‘सदियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म के असफल होने का असर उनके करियर पर पड़ा, जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
View this post on Instagram
आजतक से बातचीत के दौरान लव सिन्हा ने कहा था, “‘सदियां’ मेरे लिए अच्छी शुरुआत नहीं थी। एक अभिनेता के तौर पर मेरी छवि पर शुरुआत में ही असर पड़ा, और उस छवि को बदलने में काफी समय लग गया। हालांकि इसके बाद भी कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन जो तरह की फिल्में मैं करना चाहता था, वैसे अवसर अब तक नहीं मिले हैं।”
हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि लव सिन्हा अपनी दमदार पर्सनैलिटी और हैंडसम लुक्स से किसी भी अभिनेता को टक्कर दे सकते हैं।