L2E Empuraan Release Date:
सुपरस्टार सलमान खान की बड़े बजट की एक्शन फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। विकिपीडिया के अनुसार, यह फिल्म 28 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले, 27 मार्च को साउथ की मोस्ट अवेटेड ड्रामा एल2ई: एम्पुराण बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, और अब मेकर्स ने न केवल इसकी रिलीज डेट की घोषणा की है, बल्कि यह भी बताया है कि फर्स्ट डे फर्स्ट शो कितने बजे शुरू होगा।
सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 27 मार्च 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी। इसकी घोषणा करते हुए मोहनलाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर लिखा,
“#एल2ई #एम्पुराण का पहला दिन, पहला शो 27 मार्च 2025 को सुबह 6:00 बजे IST से शुरू होगा। दुनिया भर में शो संबंधित समय क्षेत्रों में इसी समय पर शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए बने रहें!”
साथ ही, पोस्टर में बताया गया कि यह फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि एल2ई: एम्पुराण का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है, जबकि इसकी कहानी मुरली गोपी ने लिखी है। यह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म लूसिफर का सीक्वल है और इसे लाइका प्रोडक्शंस, आशीर्वाद सिनेमाज और श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले सुबास्करन, एंटनी पेरुंबवूर और गोकुलम गोपालन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम जेरोम फ्लिन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा, अभिमन्यु सिंह, एंड्रिया तिवादर, सूरज वेंजारामुडु, मंजू वारियर, सानिया अयप्पन, साईकुमार, सचिन खेडेकर, नायला उषा और कई अन्य कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं।
वहीं, सलमान खान की सिकंदर भी फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। विकिपीडिया के अनुसार, सिकंदर का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी कन्फर्म रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है।