गुरूवार, मई 1, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

Stree 3: 7 साल बाद श्रद्धा कपूर के किरदार का राज खुला! विक्की के कान में क्या कहा था? ‘लीक स्क्रिप्ट’ से हुआ खुलासा

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ के दोनों भागों को दर्शकों ने खूब सराहा, और बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैसे ‘बाहुबली’ में सवाल था— “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” वैसे ही ‘स्त्री’ में भी एक रहस्य बना रहा कि श्रद्धा कपूर के किरदार का नाम क्या है? अब दावा किया जा रहा है कि इस गुत्थी को सुलझा लिया गया है।

दरअसल, ‘स्त्री’ के मेकर्स ने श्रद्धा के किरदार के नाम को लेकर अब तक सस्पेंस बनाए रखा था। हालांकि, श्रद्धा ने एक पोस्ट में फैन को जवाब देते हुए कहा था कि ‘स्त्री 3’ में उनके नाम का खुलासा हो जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लीक हो गई है, जिसमें श्रद्धा के किरदार के नाम का भी खुलासा हुआ है।

2018 में आई थी पहली ‘स्त्री’

अमर कौशिक ने 2018 में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ का निर्देशन किया था। यह उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म थी, जिसे दिनेश विजान और राज एंड डीके ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में थे।

कहानी चंदेरी नाम के एक कस्बे की थी, जहां हर घर की दीवार पर लिखा होता था— “ओ स्त्री, कल आना।” ऐसा इसलिए किया जाता था क्योंकि अगर यह वाक्य न लिखा जाए, तो ‘स्त्री’ उस घर के पुरुष को उठा ले जाती थी। राजकुमार राव ने फिल्म में विक्की नाम के एक दर्जी की भूमिका निभाई थी, जिसे एक रहस्यमयी लड़की (श्रद्धा कपूर) मिलती है। उसकी मदद से चंदेरी के लोग ‘स्त्री’ के आतंक से छुटकारा पाते हैं, लेकिन विक्की उसके नाम का पता नहीं लगा पाता।

6 साल बाद आया सीक्वल

2024 में रिलीज हुई ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ में कहानी वहीं से आगे बढ़ती है। इस बार चंदेरी में ‘सरकटे’ का खौफ छाया हुआ है, जहां पुरुषों की जगह महिलाएं गायब हो रही हैं। जब ‘सरकटे’ से मुकाबला होता है, तो ‘स्त्री’ अपनी मां को बुलाती है। फिल्म में श्रद्धा कपूर का किरदार खुलासा करता है कि वह एक चुड़ैल है और अपनी मां की मदद करने के लिए चंदेरी आई थी। अंत में, जाते-जाते वह विक्की के कान में अपना नाम बताती है और दोबारा मिलने का वादा करती है।

अब जो स्क्रिप्ट लीक होने की चर्चा है, वह ‘स्त्री 3’ की बताई जा रही है। इसमें विक्की और श्रद्धा के किरदार के बीच बातचीत का जिक्र है, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा के किरदार का नाम गायत्री है। हालांकि, इस खुलासे पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ का मानना है कि यह फिल्म को हाइप देने का तरीका है, जबकि कुछ को लग रहा है कि अब मेकर्स नाम बदल सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles