32 साल पहले रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म दामिनी आज भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जाती है। फिल्म का एक फेमस डायलॉग, “तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय…” आज भी लोगों की जुबां पर है। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि इसके बोल्ड मुद्दे, खासकर गैंग रेप पर आधारित कहानी, ने भी समाज में एक बड़ा प्रभाव छोड़ा। हाल ही में इस फिल्म की 32वीं एनिवर्सरी मनाई गई, और इस मौके पर सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम पर अपने जज्बात शेयर किए थे।
क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया गया था? फिल्म की कास्टिंग के दौरान सनी देओल ने डिंपल कपाड़िया का नाम सुझाया था, जबकि ऋषि कपूर चाहते थे कि श्रीदेवी इस किरदार को निभाएं। हालांकि, अंत में फिल्म के लिए मीनाक्षी शेषाद्रि का चयन हुआ, जिन्हें पहले माधुरी दीक्षित का ऑफर भी दिया गया था, लेकिन व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया।
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे। दो करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 11 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। इसके बाद इस फिल्म के चार रीमेक भी बने – तेलुगू में उर्मिला, तमिल में प्रियंका, उड़िया में नारी नूहे तू नारायणी और बांग्लादेश में भी इसका रीमेक बना।
फिल्म की रिलीज के बाद, सनी देओल की परफॉर्मेंस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। सनी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 32 साल पूरे होने पर लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है। न्याय, साहस और सच्चाई के लिए खड़ी एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।” मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “दामिनी को 32 साल हो गए और यह आज भी प्रासंगिक बनी हुई है।”