टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन का तलाक विवाद लंबे समय से चर्चा में है। जहां चारु इस पूरे मामले में अपनी बात खुलकर रख रही हैं, वहीं अब उन्होंने मुंबई छोड़कर अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर शिफ्ट होने का फैसला किया है। उनका कहना है कि मुंबई में बढ़ती महंगाई और बेटी को नैनी के भरोसे छोड़ना उन्हें सही नहीं लगा। अब वह अपनी फैमिली के साथ रहकर कपड़ों का कारोबार संभाल रही हैं और जियाना की देखभाल भी कर रही हैं।
HT City से बातचीत में चारु ने बताया, “मुंबई छोड़ने से पहले मैंने राजीव को मैसेज किया था कि मैं बीकानेर शिफ्ट हो रही हूं, और वह जब चाहें अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं।” हालांकि, राजीव ने कुछ और कहा और आरोप लगाया, “चारु ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला सीख ली है। जब मैं दिल्ली में काम के सिलसिले में था, तो मैंने बीकानेर आकर जियाना से मिलने की बात कही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब वो कह रही हैं कि मिलने के लिए मेरा हमेशा स्वागत है। सच्चाई यह है कि मेरा कोई मत नहीं बचा।”
राजीव की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट्स आए। नेटीजन ने चारु का समर्थन करते हुए राजीव को आड़े हाथों लिया। एक ने लिखा, “अगर तुम अच्छे बाप होते तो बेटी को पापा के बिना नहीं रहना पड़ता।” दूसरे ने कहा, “जिस बाप को अपने बच्चे से प्यार होता है, वो ऐसे बहाने नहीं बनाता।” एक और ने लिखा, “तुमसे जितनी दूर रहे, उतना अच्छा है।” वहीं, एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, “इनका स्टार प्लस खत्म नहीं हो रहा।”