बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली एक्ट्रेस असिन ने शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। उन्होंने 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी, और उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल (2015) रिलीज हुई थी। इसके बाद असिन ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं, लेकिन कभी-कभी अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती हैं। असिन अब 7 साल की बेटी की मां हैं, जो इस साल 8 साल की होने वाली हैं।
View this post on Instagram
असिन की बेटी अब हो गई हैं बड़ी
असिन और राहुल शर्मा के तलाक की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इन खबरों को पूरी तरह झूठा करार दिया। उन्होंने 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी, और 24 अक्टूबर 2017 को उनकी बेटी अरिन का जन्म हुआ। असिन के मुताबिक, उनकी बेटी बेहद टैलेंटेड है और नई-नई चीजों को करने में रुचि रखती है। अरिन दिखने में अपने पिता पर गई है। असिन ने अरिन के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, और उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट भी साझा की थी। आखिरी बार उन्होंने अपनी बेटी के बर्थडे पर (अक्टूबर 2024) पोस्ट किया था, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया से दूर हैं।
View this post on Instagram
असिन का फिल्मी सफर
असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म गजनी (2008) थी, जिसमें वह आमिर खान के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के साथ रेडी (2011), अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 2 और खिलाड़ी 786, अजय देवगन के साथ बोल बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ अपनी आखिरी फिल्म ऑल इज वेल (2015) की। तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया।