‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में ही चित! फर्स्ट मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल
जॉन अब्राहम की पॉलिटिकल थ्रिलर ‘द डिप्लोमैट’ होली के दिन रिलीज हुई थी। पहले दिन उम्मीद से दोगुनी कमाई के बाद लगा था कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन वीकेंड में यह बुरी तरह लड़खड़ा गई। अब पहले सोमवार को भी इसका हाल और खराब हो गया है। वहीं, 32 दिन पुरानी ‘छावा’ इससे कहीं बेहतर कमाई कर रही है। इस गिरावट को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि ‘द डिप्लोमैट’ महज 4 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है।
शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन चार दिनों में यह सिर्फ 14.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी, उम्मीद थी कि वर्ड-ऑफ-माउथ से इसका बिजनेस सुधरेगा, लेकिन अब तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
‘द डिप्लोमैट’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 4)
Sacnilk के अनुसार, चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने महज 1.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इससे पहले,
- रविवार को – 4.65 करोड़ रुपये
- शनिवार को – 4.65 करोड़ रुपये
- ओपनिंग डे (शुक्रवार) को – 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी कमजोर
चार दिनों में ‘द डिप्लोमैट’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 21 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जिसमें से विदेशों में मात्र 3 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
अब ‘द डिप्लोमैट’ को चाहिए कोई चमत्कार!
किसी भी मजबूत फिल्म की कमाई पहले सोमवार को आमतौर पर 30-40% गिरती है, लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ में यह गिरावट -62.5% तक पहुंच गई। रविवार से तुलना करें तो -67.74% की गिरावट दर्ज हुई है।
फिल्म पहले से ही धीमी कमाई कर रही थी, वीकेंड के बावजूद शनिवार और रविवार को कोई उछाल नहीं दिखा। अब ‘छावा’ सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है, और 11 दिन बाद सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी रिलीज होने वाली है, जिससे इस फिल्म के लिए हालात और मुश्किल हो सकते हैं।
100 में से 92 सीटें खाली!
सोमवार को ‘द डिप्लोमैट’ के शोज में सिर्फ 8% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, यानी 100 में से 92 सीटें खाली रहीं। जॉन अब्राहम, सादिया खातिब, कुमुद मिश्रा और शरिब हाशमी जैसे दमदार कलाकारों के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रही है। अब फिल्म को किसी चमत्कार का ही इंतजार है!