बुधवार, मई 7, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

असली कबीर सिंह एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- कपड़े बदलते वक्त डायरेक्टर बिना इजाजत कमरे में घुस आया

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआत में हुई एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक साउथ डायरेक्टर उनकी वैनिटी वैन में बिना अनुमति घुस आया था, जबकि वह कपड़े बदल रही थीं। फिल्मीज्ञान से बातचीत में शालिनी ने बताया कि डायरेक्टर ने दरवाजा खटखटाने की जहमत तक नहीं उठाई और सीधे अंदर आ गया। इस घटना के बाद उन्होंने अपने करियर में खुद को बचाने के लिए सीमाएं तय करने का फैसला किया।

फिल्म इंडस्ट्री में पुरुषों के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा करते हुए शालिनी ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैंने हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही काम किया है। मैंने ऑन-स्क्रीन, ऑफ-स्क्रीन और क्रू में मौजूद सबसे अराजक पुरुषों का भी सामना किया है। लेकिन मैंने अपने लिए सीमाएं तय की हैं, और यह बेहद जरूरी भी है।”

उन्होंने आगे बताया कि वह किसी फिल्मी परिवार से नहीं आतीं, इसलिए इंडस्ट्री में अपने लिए सही-गलत तय करना उनके लिए आसान नहीं था। “मैं पूरी तरह से आउटसाइडर थी। मैंने अपने परिवार को छोड़ दिया और वापस जाने के लिए भी कोई जगह नहीं थी। ऐसे में, मुझे खुद को ही तय करना था कि मुझे किस तरह रहना है। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे खुशी होती है कि मैंने शुरुआत से ही अपनी सीमाएं सख्त रखीं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalini Pandey (@shalzp)


शालिनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक घटना को याद करते हुए कहा, “मैं एक साउथ फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जब डायरेक्टर बिना दरवाजा खटखटाए मेरी वैनिटी वैन में घुस आया। उस वक्त मैं कपड़े बदल रही थी। यह बहुत ही असहज करने वाला अनुभव था, खासकर जब आप इंडस्ट्री में नए होते हैं और लोग आपको सलाह देते हैं कि ज्यादा कड़ाई मत दिखाओ, वरना फिल्में नहीं मिलेंगी।”

उन्होंने बताया कि उस वक्त वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकीं और डायरेक्टर पर चिल्ला पड़ीं। “जैसे ही वह अंदर आया, मैं बिना सोचे-समझे जोर से चिल्ला पड़ी। मैं पूरी तरह से पागल हो गई थी। मैं सिर्फ 22 साल की थी। लेकिन इसके बाद मुझे ही कहा गया कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।”

शालिनी ने कहा कि उन्होंने अपने लिए सीमाएं तय कीं और यह स्पष्ट कर दिया कि सिर्फ इसलिए कि वह नई हैं, कोई भी उनके साथ ऐसा बर्ताव नहीं कर सकता। “मैंने महसूस किया कि खुद की सुरक्षा मेरे हाथ में है। हां, कई लोगों को मैं गुस्सैल इंसान लगती थी, लेकिन मुझे खुद को बचाने के लिए यह करना पड़ा।”

अब, शालिनी पांडे ने इन परिस्थितियों से निपटना सीख लिया है। उन्होंने कहा, “समय के साथ मुझे समझ में आ गया कि हर स्थिति को झपटने के बजाय किस तरह नियंत्रित किया जाए।”

शालिनी को आखिरी बार आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ हिंदी फिल्म ‘महाराज’ में देखा गया था। अब वह धनुष के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles