टेलीविजन स्टार धीरज धूपर अब तेलुगू सिनेमा में अपनी डेब्यू फिल्म ‘कलावरम’ के साथ कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा, क्योंकि इस माध्यम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद चखाया। हालांकि, वह हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे, लेकिन टेलीविजन प्रोजेक्ट्स के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया, “टेलीविजन बहुत डिमांडिंग होता है, जिसमें हफ्ते में छह से सात दिन शूटिंग होती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि सही मौके पर अवसर आते हैं, और यह मेरे लिए बिल्कुल सही पल था।”
धीरज ने आगे कहा, “मैं हमेशा से ओटीटी, टेलीविजन और फिल्मों के विभिन्न फॉर्मेट्स का हिस्सा बनना चाहता था, और अब जब मुझे इन माध्यमों के जरिए अपने फैन्स से जुड़ने का मौका मिल रहा है, तो मैं इसका आनंद ले रहा हूं।”
धीरज ने यह भी कहा कि टीवी उनका पहला प्यार है, और वह अभी भी छोटे पर्दे के लिए तैयार हैं, लेकिन अब वह साउथ सिनेमा में भी खुद को आजमाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह प्रोड्यूसर से मिलने गए थे, और बिना ज्यादा सोचे-समझे उन्होंने फिल्म के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। वह अब अपने तेलुगू डेब्यू फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में कर रहे हैं, और उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं।