बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद कोई नई बात नहीं है। शुरू से ही कई स्टार्स और उनके परिवार के सदस्य फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे हैं। टीवी और सिनेमा में काम करने वाले कई लोग ऐसे होते हैं, जिनसे हम उनके नाम से परिचित नहीं होते, लेकिन वे किसी न किसी बड़े स्टार्स के करीबी होते हैं। यह सिलसिला आज भी जारी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म शोले में ‘सांभा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता मैक मोहन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के करीबी रिश्तेदार थे। मैक मोहन ने हिंदी सिनेमा में विलेन और अन्य तरह के रोल्स किए और पांच दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया।
View this post on Instagram
क्रिकेटर बनना चाहते थे मैक मोहन
मैक मोहन का सपना एक अभिनेता बनने का नहीं, बल्कि क्रिकेटर बनने का था। उनका जन्म 1938 में कराची शहर में हुआ था, जो भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से पहले का समय था। उनका असली नाम मोहन मखीजानी था, लेकिन दोस्तों के बीच उन्हें मैक कहा जाता था। उनके पिता ब्रिटिश आर्मी में कर्नल थे और उन्हें भी अपने बेटे को आर्मी में देखना चाहते थे। जब मैक मोहन सिर्फ 2 साल के थे, उनके पिता का ट्रांसफर लखनऊ हो गया, और फिर वह मुंबई क्रिकेटर बनने पहुंचे। मैक मोहन को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, और उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया, जहां वह कॉलेज क्रिकेट टीम में खेलते थे। उनके क्लासमेट सुनील दत्त थे, जो संजय दत्त के पिता थे।
कैसे बने एक्टर?
क्रिकेट के साथ-साथ मैक मोहन ने कॉलेज में नाटक भी करना शुरू किया। एक दिन शबाना आजमी की मां शौकत कैफी ने उनका एक्ट देखा और उनकी तारीफ की। शौकत की सलाह पर उन्होंने एक्टिंग जारी रखी और धीरे-धीरे फिल्मों में काम मिलने लगा। मैक मोहन, रिश्ते में रवीना टंडन के मामा थे। उन्हें 1975 में रिलीज़ हुई फिल्म शोले में ‘सांभा’ का किरदार निभाकर वह जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली, और अब वह इस नाम से हिंदी सिनेमा में अमर हो चुके हैं। मैक मोहन ने 200 फिल्मों में काम किया। उनका निधन 2010 में, 47 साल की उम्र में कैंसर से हुआ।