बुधवार, अप्रैल 30, 2025

SOCIAL

Top 5 This Week

Related Posts

समय रैना ने अपने इंडिया टूर को लेकर दिया अपडेट, बोले- “जल्द मिलते हैं!” शो पर हुए विवाद के बाद कई शोज हुए रद्द

कॉमेडियन समय रैना, अपने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद से कनाडा में हैं, जहां वे लाइव शोज कर रहे थे। इस महीने भारत में उनके कई शो होने थे, लेकिन वे रद्द कर दिए गए। इस पर समय रैना ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वे भारत में अपने शोज को री-शेड्यूल कर रहे हैं और जिन लोगों ने टिकट बुक किए थे, उन्हें जल्द ही रिफंड मिल जाएगा।

समय रैना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हैलो, मैं अपने इंडिया टूर को री-शेड्यूल कर रहा हूं। आपको जल्द ही रिफंड मिल जाएगा। जल्द मिलते हैं।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ हाथ जोड़ने और दिल वाले इमोजी भी जोड़े।

दिल्ली, अहमदाबाद और सूरत के शो हुए रद्द

समय रैना को 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लाइव शो करना था, जिसकी एडवांस बुकिंग भी फुल हो चुकी थी, लेकिन शो कैंसिल कर दिया गया। टिकट बुकिंग ऐप ने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दी। इसके अलावा, विश्व हिंदू परिषद की धमकियों के बाद गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में होने वाले शोज भी रद्द कर दिए गए। समय को मार्च और अप्रैल में मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में भी शो करने थे।

विवाद पर ली थी चुटकी

जब उनके शोज को लेकर विवाद हुआ, तब भी वे कनाडा में थे। वहां उन्होंने इस मुद्दे पर हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “इस शो पर बहुत मौके आएंगे, जहां आपको लगेगा कि मैं कुछ मजेदार कह सकता हूं, लेकिन तब बीयर्बीसेप्स (रणवीर अल्लाहबादिया) को याद कर लेना भाई… शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।”
गौरतलब है कि इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब रणवीर ने समय के शो में पैरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे हंगामा मच गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Popular Articles