अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के अलावा, बॉलीवुड में जिस प्रेम कहानी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई और आज भी होती है, वह है सलमान खान और ऐश्वर्या राय की। दोनों ने साथ में फिल्म की, एक-दूसरे को पसंद किया, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका रिश्ता कड़वाहट में बदल गया। इस ब्रेकअप की वजह कई बार विवेक ओबेरॉय को बताया गया, लेकिन अब एक वरिष्ठ पत्रकार ने दावा किया है कि ऐश्वर्या ने कभी विवेक को डेट किया ही नहीं था।
सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट और लेखक हनीफ जावेरी ने ‘मेरी सहेली’ से बातचीत में कहा कि ऐश्वर्या और सलमान अपने रिश्ते को लेकर गंभीर थे, लेकिन सलमान की अतीत की गर्लफ्रेंड्स—सोमी अली और संगीता बिजलानी—के चलते ऐश्वर्या के माता-पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्हें लगा कि सलमान उनकी बेटी के साथ सिर्फ फ्लर्ट कर रहे हैं। हालांकि, सलमान इस रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहते थे, लेकिन ऐश्वर्या अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। जब सलमान ने गुस्से में ऐश्वर्या की बिल्डिंग में हंगामा किया, तो उनका रिश्ता और बिगड़ गया, जिसके बाद ऐश्वर्या ने इसे खत्म करने का फैसला किया।
हनीफ जावेरी ने ऐश्वर्या और विवेक ओबेरॉय के कथित रिश्ते पर भी बड़ा खुलासा किया। उनके मुताबिक, जब ऐश्वर्या को चोट लगी थी, तो विवेक बस उनकी मदद कर रहे थे और उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन विवेक ने इसे कुछ और ही रूप देने की कोशिश की, यह दिखाने की कोशिश की कि ऐश्वर्या उनसे बेहद प्यार करती हैं। उन्होंने सलमान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस तक कर दी, जिससे मामला और उलझ गया। जावेरी का दावा है कि विवेक ने अपने फायदे के लिए यह पूरा नैरेटिव गढ़ा था, जबकि वास्तव में ऐश्वर्या और उनके बीच ऐसा कोई रिश्ता था ही नहीं।