वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट के ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर स्टारर इस फिल्म को 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर इस बड़े ऐलान के साथ फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
‘वॉर 2’ की रिलीज डेट को लेकर खास बात यह है कि यह स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड से ठीक पहले आ रही है। 14 अगस्त को गुरुवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को शनिवार और 17 अगस्त को रविवार होने से फिल्म को चार दिन का दमदार ओपनिंग वीकेंड मिलने वाला है। ट्रेड एनालिस्ट्स और फैंस का मानना है कि यह रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई सुनिश्चित कर सकती है, और अगर कंटेंट शानदार हुआ, तो फिल्म पहले हफ्ते में ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
#War2 : 14th August (Thur) Release Date 🔥🤯
15th – Friday (Holiday)
16th – Sat
17th – SunDamnnnnn 🔥🥵
Possibly the BEST RELEASE DATE with all the POSSIBILITIES TO CROSS 1000CRS within a WEEK OF ITS RELEASE 🤯🤯🤯🥵🥵#JrNTR #HrithikRoshanpic.twitter.com/AWnTBwDrF7— Pan India Review (@PanIndiaReview) March 16, 2025
‘वॉर 2’ को लेकर पहले ही काफी बज़ बना हुआ है, खासकर ‘टाइगर 3’ के एंड क्रेडिट सीन के बाद, जहां ऋतिक रोशन के किरदार ‘कबीर’ को एक नए मिशन पर जाते हुए दिखाया गया था। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में पहले ही टाइगर (सलमान खान), पठान (शाहरुख खान) और कबीर (ऋतिक रोशन) अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं। यदि ‘वॉर 2’ में इन स्पाई कैरेक्टर्स की झलक भी मिल गई, तो बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेना तय माना जा रहा है।
अयान मुखर्जी, जिन्होंने इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी विजुअली ग्रैंड फिल्म बनाई थी, अब ‘वॉर 2’ के साथ एक और बड़े एक्शन स्पाई ड्रामा को निर्देशित करने जा रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘वॉर 2’ वाकई बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने में कामयाब होती है या नहीं!